Advertisement

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, गृहमंत्री राजनाथ भी करेंगे दर्शन

बम-बम भोले की गूंज के बीच अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का पहला जत्था मंगलवार को ही जम्मू पहुंच गया, जहां लखनपुर में स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह ने जत्थे का स्वागत किया.

59 दिनों तक चलेगी बाबा बर्फानी का यात्रा 59 दिनों तक चलेगी बाबा बर्फानी का यात्रा
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बम-बम भोले की गूंज के बीच अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का पहला जत्था मंगलवार को ही जम्मू पहुंच गया, जहां लखनपुर में स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह ने जत्थे का स्वागत किया.

59 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को श्रीनगर जा रहे हैं. दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ, गुरुवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पहले जत्थे में दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे . यात्रा से पहले कुछ इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement