Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर मंडराया आतंकी खतरा, घुसपैठ की कोशिश में जुटे 225 आतंकवादी

आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. भारतीय सेना का दावा है कि करीब 200 से 225 आतंकियों का जत्था सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने गश्त और तेज कर दी है (फाइल) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने गश्त और तेज कर दी है (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. भारतीय सेना का दावा है कि करीब 200 से 225 आतंकियों का जत्था सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी भयंकर कांड को अंजाम देकर दहशत फैलाना चाहते हैं. इसके लिए आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में LoC के निकट घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

सेना ने बढ़ाई सुरक्षा
आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने पूरी तरह कमर कस ली है. सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए 'ऑपरेशन शिवा' शुरू किया है. LoC पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी है. खतरे की आशंका के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement