Advertisement

आखिर किस बिल में छिप गया ISIS का सरगना?

कहते हैं कि जब गीदड़ की मौत आती है, तो वो शहर की तरफ भागता है. लेकिन बगदादी नाम का ये गीदड़ कहीं छिप गया है. एक तरफ पूरी दुनिया उसे तलाश रही है, तो दूसरी तरफ आतंक के इस आका का कोई अता-पता नहीं मिल रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर किस बिल में बगदादी छिप गया है?

ISIS का चीफ अबू बकर अल बगदादी ISIS का चीफ अबू बकर अल बगदादी
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

कहते हैं कि जब गीदड़ की मौत आती है, तो वो शहर की तरफ भागता है. लेकिन बगदादी नाम का ये गीदड़ कहीं छिप गया है. एक तरफ पूरी दुनिया उसे तलाश रही है, तो दूसरी तरफ आतंक के इस आका का कोई अता-पता नहीं मिल रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर किस बिल में बगदादी छिप गया है?

दुनिया का सबसे खूंखार शख्स, जिसने तमाम मुल्कों में दहशत फैला रखी है. जिसकी तलाश में तमाम मुल्कों की सुरक्षा एजेंसियां लगी हैं. जिसके सिर पर 10 करोड़ डॉलर का इनाम है. किसी को नहीं पता है कि आखिर वो कहां है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ISIS के चीफ अबू बकर अल बगदादी की.

पेरिस हमलों के बाद आतंक के इस सरगना को ढूंढने के लिए अमेरिका, रूस, फ्रांस और इंग्लैंड जैसे ताकतवर देशों ने अपनी फौजें लगा रखी हैं. उसे मौत की नींद सुलाने के लिए आधुनिक हथियार, फाइटर प्लेन और समुद्री बेड़े उतार दिए गए हैं. बगदादी के ठिकाने सीरिया और इराक में बारुद बरस रहा है.

आखिर कहां गया अबू बकर अल बगदादी?
बगदादी कहां छिपा है? दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि पेरिस का हमला हो या फिर रुस के विमान को गिराना आईएस की इन दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बावजूद बगदादी चुप रहा. 2014 से ही बगदादी दुनिया की नजरों से गायब है. आखिर कहां गया अबू बकर अल बगदादी?

आखिरी दौर में पहुंची बगदादी के खिलाफ जंग
पेरिस पर हुए हमले के बाद तो बगदादी के खिलाफ जंग अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है. सीरिया और इराक के ISIS के कब्जे वाले इलाकों में मित्र देशों के हमले लगातार जारी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बगदादी इसी इलाके में छिपा हुआ है. लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया है.

इराकी हमले के बाद आया था ऑडियो मैसेज
इराकी सेना के अधिकारियों ने दावा किया था कि ISIS के एक काफिले पर हमला किया था. इसमें बगदादी भी शामिल था. हालांकि बगदादी मरा या नहीं, इस बारे मे पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा गया था. इसके बाद बगदादी ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया था कि वह जिंदा है.

अमेरिकी हमले के बाद नहीं आया कोई मैसेज
इसी बगदादी ने अक्टूबर मे अमेरिकी हमले में मारे जाने की खबर के बाद न कोई वीडियो जारी किया और न ही कोई ऑडियो मैसेज. पश्चिम इराक के अनबार मे ISIS के गढ़ पर अमेरिका ने हवाई हमले किए थे. दावा किया गया कि इसमें बगदादी या तो मारा गया या फिर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement