Advertisement

राइस की पाक यात्रा का भारत-पाक तनाव से संबंध नहीं: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सुसन राइस की इस्लामाबाद यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस ने मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि इस यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था.

अमेरिका ने कहा-पहले से प्रस्तावित थी यात्रा अमेरिका ने कहा-पहले से प्रस्तावित थी यात्रा
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:52 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सुसन राइस की इस्लामाबाद यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस ने मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि इस यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था और यह भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर कोई ‘आपातकालीन दौरा’ नहीं है.

NSA की इस्लामाबाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी मीडिया खबरों के विपरीत, राजदूत राइस भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के संबंध में कोई आपातकालीन दौरा नहीं कर रही हैं.’

Advertisement

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अपने समकक्ष सरताज अजीज और सेना प्रमुख राहील शरीफ सहित शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत का कार्यक्रम है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement