Advertisement

4 साल छोटे बॉयफ्रेंड से पेरिस हिल्टन ने की सगाई, लीक हुआ था प्राइवेट वीडियो

बिजनेसवुमन और रियलिटी स्टार पेरिस हिल्टन ने चाल साल छोटे बॉयफ्रेंड एक्टर-मॉडल क्रिस जिल्का से सगाई कर ली...

पेरिस हिल्टन और क्रिस जिल्का पेरिस हिल्टन और क्रिस जिल्का
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

बिजनेसवुमन और रियलिटी स्टार पेरिस हिल्टन ने चाल साल छोटे बॉयफ्रेंड एक्टर-मॉडल क्रिस जिल्का से सगाई कर ली. हॉलीवुड का जाना माना नाम पेरिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी.

अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए पेरिस ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने प्यार, अपने दोस्त और अपने सोलमेट के साथ सगाई कर रही हूं. मेरे लिए हर हाल में परफेक्ट. बहुत ज्यादा वफादार, दयालु और समर्पित. मुझे दुनिया की सबसे लकी लड़की होने जैसा फील हो रहा है. तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया.

Advertisement

पेरिस अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

पेरिस हिल्टन को मिला करोड़पति थॉमस का साथ!

बता दें कि पेरिस हिल्टन और क्रिस जिल्का की मुलाकात 7 साल पहले एक इवेंट पार्टी के दौरा हुई थी. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में साल 2017, फरवरी में फैंस को बताया था.

हिल्टन पहले 'हिल्स' के स्टार डग रैनहार्डट के साथ 2007 से 2009, पूर्व बैकस्ट्रीज ब्वॉय निक कार्टर और यूनान के अरबपति उत्तराधिकारी स्टावरोस नैरकोस के साथ डेटिंग कर चुकी हैं. वहीं पेरिस अपने एक प्राइवेट वीडियो के लीक होने की वजह से खबरों में रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement