
मशहूर हस्ती पेरिस हिल्टन के बारे में खबर है कि वह एक करोड़पति बिजनेसमैंन को डेट कर रही हैं. पेरिस को स्पेनिश आइलैंड फॉरमेंटेरा के पास एक शिप में थॉमस ग्रॉस नाम के बिजनेसमैंन के साथ रोमांस करते देखा गया, जो 20 करोड़ डॉलर का मालिक है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया कपल करीब एक महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और दोनों साथ में बहुत खुश हैं. सूत्र ने बताया, 'दोनों की मुलाकात कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी और वहीं उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी.'
सूत्र ने आगे बताया, 'पेरिस बहुत खुश हैं, उन्हें अपने पसंद का साथी मिल गया है जो काफी कूल नेचर का है. पेरिस को थॉमस का साथ बेहद पंसद है और दोनों साथ में काफी मजे कर रहे हैं.'
इनपुट: IANS