Advertisement

VVIP नहीं बल्कि स्वयंसेवक की तरह प्रतिनिधि सभा में शामिल हुए अमित शाह

अमित शाह की गिनती देश के अत्यंत प्रभावी लोगों में होती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार की रात रेशम बाग स्मृति मंदिर परिसर में पहुंचे थे.

अमित शाह अमित शाह
वरुण शैलेश/हिमांशु मिश्रा
  • नागपुर,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में वीवीआईपी की तरह नहीं बल्कि सामान्य स्वयंसेवक की तरह हिस्सा लिया. इस दौरान वह स्वयंसेवकों के साथ रहे और उनके साथ ही भोजन किया.

अमित शाह की गिनती देश के अत्यंत प्रभावी लोगों में होती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार की रात रेशम बाग स्मृति मंदिर परिसर में पहुंचे थे.

Advertisement

RSS के सूत्रों ने बताया कि वहां पर पहुंचने के बाद वीवीआईपी शाह ने स्वयं सेवक संघ परिवार के संगठनों के अन्य पदाधिकारियों की तरह रहना पसंद किया. नागपुर आने के बाद वह शनिवार की सुबह रेशम बाग स्मृति मंदिर परिसर में पहुंचे.

इसके बाद शाह ने सुबह के सत्र में उपस्थिति दर्ज की, अन्य प्रतिनिधियों की तरह ही उन्होंने भी संघ की ओर से दिया जाने वाला प्रवेश पत्र गले में डाला हुआ था, दिनभर परिसर में रहे.

सर कार्यवाह पद पर भैयाजी जोशी का दोबारा चयन होने के बाद कहा जा रहा था कि अमित शाह दिल्ली चले जाएंगे, लेकिन अंतिम दिन भी अमित शाह बैठक में मौजूद रहे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सभा स्थल पर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement