Advertisement

पटना: योगाभ्यास में पहुंचे अमित शाह ने नहीं किया योग

इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में लोगों के बीच योगाभ्यास किया. अमित शाह ने योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. शाह ने कहा, 'विश्व को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग. पहले इंटरनेशनल योग दिवस की शुभकामनाएं.'

अमित शाह अमित शाह
aajtak.in
  • पटना,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में योग कार्यक्रम में शिरकत की. अमित शाह ने योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. शाह ने कहा, 'विश्व को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग. पहले इंटरनेशनल योग दिवस की शुभकामनाएं.'

शाह ने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग आज विश्व योग दिवस में हिस्सा ले रहे हैं, उनकी लंबी उम्र और खुशियां मिलें.' अमित शाह पटना में योग में शामिल तो हुए लेकिन उन्होंने कोई आसान नहीं किया. दो मुस्लिम लड़कियों ने पटना में योगासन कराया. योगस्थल पर अव्यवस्था फैली रही.

Advertisement

अमित शाह पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बोल रहे थे. इसके अलावा बिहार के अन्य शहरों में भी योग कार्यक्रम किए गए. इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम पटना पहुंचे.

50 हजार लोगों को भेजा गया था निमंत्रण
आयोजन समिति के संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 50 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार सुबह छह बजे स्टेडियम पहुंचे थे.

स्टेडियम में विजुअल इफेक्ट के लिए चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं. योग कार्यक्रम के बाद शाह सुबह 10 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाह रविवार शाम में दिल्ली लौट जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement