Advertisement

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ की गुलाबो सिताबो? 3 मई के बाद फैसला संभव

बता दें, गुलाबो सिताबो में पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फैंस का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है. देखना होगा ये फिल्म सिनेप्रेमियों के बीच कब आ पाएगी.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से पूरी तरह से तैयार फिल्म भी रिलीज के लिए तरस रही है. मौजूदा हालातों को देखते हुए किसी को मालूम नहीं है कि कब स्थितियां सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी.

Advertisement

क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी गुलाबो सिताबो?

ऐसे में गुलाबो सिताबो दर्शकों को सिनेमघारों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकती है. मुंबई मिरर से बातचीत में शूजित सरकार ने कहा- बतौर फिल्ममेकर मैं अपनी फिल्म को पहले सिनेमाघर में देखना चाहूंगा. लेकिन आज जो हालात हैं किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा होगा. इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो मैं डिजिटल रिलीज के लिए तैयार हूं. लेकिन हम 3 मई के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

मशहूर एक्ट्रेस संग टीवी के लक्ष्मण का अंडरवाटर रोमांस, थ्रोबैक फोटो वायरल

अब गुलाबो सिताबो सिनेमाघरों में रिलीज होगी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, ये 3 मई को लॉकडाउन पर सरकार के फैसले पर निर्भर करता है. शूजित सरकार ने आगे कहा- दूसरे लोग बड़े और बेहतर टीवी या होम थियेटर पर इंवेस्ट करेंगे. इस हालात में फिल्म बजट में करेक्शन और फिल्म टिकट की कीमत को एक दायरे में तय करना जरूरी है. तब तक लोगों को कम पैसा खर्च की आदत पड़ जाएगी. इसलिए बढ़ी हुई लागत को कम करना महत्वपूर्ण है.

Advertisement

कहां गया वो एक्टर जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में बनता था उनका बेस्ट फ्रेंड

बता दें, गुलाबो सिताबो में पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फैंस का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है. गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन के फर्स्ट लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. देखना होगा ये फिल्म सिनेप्रेमियों के बीच कब आ पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement