Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस संग टीवी के लक्ष्मण का अंडरवाटर रोमांस, थ्रोबैक फोटो वायरल

जबसे दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण का टेलिकास्ट शुरू हुआ है सुनील लहरी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. सुनील ने हाल ही में ट्विटर हैंडल पर अपनी अनसीन फोटो शेयर की है जिसमें वे एक्ट्रेस अनुराधा पटेल संग अंडरवाटर रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं.

टीवी के लक्ष्मण सुनील लहरी टीवी के लक्ष्मण सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

रामानंद सागर के सीरियल रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं. रामायण के स्टार्स का सोशल मीड‍िया पर आना तो जैसे फैंस के लिए डबल खुशी लेकर आ गया है. उन्हें अपने चहेते सितारों की अनदेखी तस्वीरें देखने का मौका मिल रहा है.

रामायण के लक्ष्माण सुनील लहरी भी सोशल मीड‍िया पर बहुत फेमस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर के फॉलोअर्स काफी बढ़ रहे हैं. सुनील लहरी भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करते हैं और सेट से अपनी पुरानी फोटोज भी शेयर करते हैं. ये रेयर फोटोज उनकी फिल्मों के सेट से होती हैं जो प्रशंसकों को खूब पसंद आती हैं. सुनील ने हाल ही में ट्विटर हैंडल पर अपनी एक ऐसी ही अनसीन फोटो शेयर की है जिसमें वे एक्ट्रेस अनुराधा के साथ अंडरवाटर रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर 1985 की फिल्म फिर आए बरसात से है. फोटो एक अंडरवाटर रोमांटिक सीन के दौरान की है जिसमें एक्टर सुनील लहरी एक्ट्रेस अनुराधा पटेल के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो के साथ सुनील ने कैप्शन में लिखा- फिल्म फिर आए बरसात से एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर रहा हूं. इसमें हम एक अंडरवाटर रोमांटिक सीन फिल्मा रहे हैं.

कहां गया वो एक्टर जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में बनता था उनका बेस्ट फ्रेंड

जब अमिताभ बच्चन ने लगाया शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी को धक्का, बिग बी ने सुनाया किस्सा

मल्टीस्टारर फिल्म थी फिर आए बरसात

फिल्म की बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें दिग्गज एक्टर और सरोजिनी नायडू के भाई हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय, दिग्गज एक्टर आशोक कुमार, सईद जाफरी और पेनटल भी थे. फिल्म में उनके अपोजिट इजाजत मूवी फेम एक्ट्रेस अनुराधा पटेल थीं. वही अनुराधा पटेल जिनपर पॉपुलर गाना 'मेरा कुछ सामान' फिल्माया गया था.

Advertisement

मुस्कान पर फिदा हो रहीं लड़कियां

बता दें कि भले ही सुनील लहरी को पॉपुलैरिटी रामायण सीरियल से काम कर के मिली हो. मगर वे एक हैंडसम एक्टर थे और कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी कुछ पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी मुस्कान काफी आकर्षक नजर आ रही है और लड़कियां भी उनकी इस अदा पर फिदा होती नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement