Advertisement

तिरंगे संग अभि‍षेक की फोटो पर BIG B का गलत ट्वीट, फिर ऐसे सुधारी गलती

तिरंगे संग अभि‍षेक की फोटो पर BIG B का गलत ट्वीट, फिर ऐसे सुधारी गलती

अभि‍षेक बच्चन अभि‍षेक बच्चन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अमिताभ बच्चन इंडियन सोशल मीडिया का एक जाना माना नाम हैं. लाखों फैन्स उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं. यही वजह है कि वह ट्विटर और अपने ब्लॉग पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. महानायक का एक हालि‍या ट्वीट खूब चर्चा में आ गया है. चर्चा की वजह है ट्वीट में की गई चूक है.

'102 नॉट आउट' ट्रेलर: 75 साल के बेटे से बिग बी ने लिखवाया लवलेटर

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन की तिरंगे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'वाघा बॉर्डर पर अभिषेक... जय हिंद... भारत माता की जय. उसने (अभि‍षेक) बताया कि ये उनके लिए एक महान क्षण था, महान देशभक्ति, हमारे राष्ट्रीय झंडे पर गर्व... मैंने गार्ड सेरेमनी के लिए अपनी आवाज दी है.'

अमिताभ के इस ट्वीट को फैन्स के हजारों लाइक्स मिले लेकिन कुछ देर बाद ही बिग बी को इस ट्वीट में गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत उसे ठीक करने का फैसला किया. अमिताभ ने दोबारा इसी तस्वीर के साथ ट्वीट किया और लिखा, 'करेक्शन... अभिषेक राष्ट्रीय झंडे के साथ तस्वीर में नजर आ रहे हैं.. यह तस्वीर अटारी बॉर्डर की है. वाघा बॉर्डर पाकिस्तान की ओर है.'

जब जया ने अमिताभ से लिया रेखा के साथ काम न करने का वादा, लेकिन...

Advertisement

बता दें इंडो-पाक बॉर्डर पर हर रोज हाने वाली रि‍ट्रीट सेरेमनी में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है. जानकारी के मुताबिक, रिट्रीट सेरेमनी के लिए कई लोगों की आवाज को रिकॉर्ड कि‍या गया था लेकिन किसी की भी आवाज को फाइनल नहीं किया गया. इसके बाद अमि‍ताभ की आवाज को वॉयस ओवर के लिए चुना गया.

अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 102 नॉट आउट फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर में वह बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 4 मई को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement