Advertisement

क्यों पीले रंग की इस विंटेज कार से खास है अमिताभ बच्चन का नाता? बताई वजह

अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फोर्ड की विंटेज येलो कार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्हें ये कार उनके दोस्त अनंत ने गिफ्ट की है. अमिताभ ने इस कार की पूरी कहानी अपने ब्लॉग के द्वारा साझा की है.

अमिताभ बच्चन सोर्स ट्विटर अमिताभ बच्चन सोर्स ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अमिताभ बच्चन रॉयल कारों के शौकीन हैं. उनके पास कई बेशकीमती कारें मौजूद हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इस खास कलेक्शन में एक और गाड़ी को जोड़ लिया है. अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फोर्ड की विंटेज येलो कार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्हें ये कार उनके दोस्त अनंत ने गिफ्ट की है. अमिताभ ने इस कार की पूरी कहानी अपने ब्लॉग के द्वारा साझा की है.

Advertisement

दोस्त द्वारा दिए गए गिफ्ट से निशब्द रह गए अमिताभ

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया था कि उन्होंने अपनी पहली फैमिली कार इलाहाबाद में खरीदी थी. इस गाड़ी का नाम फोर्ड परफेक्ट था. अमिताभ के दोस्त अनंत ने अमिताभ का एक ब्लॉग पढ़ा था जिसमें इस कार का नाम मेंशन किया गया था. अनंत ने उसी मॉडल की फोर्ड कार को ट्रेस और ट्रैक किया और फिर उसे चलने लायक बनाया, इस गाड़ी को पेंट किया और फिर वे इस गाड़ी को गिफ्ट देने अमिताभ के घर पहुंच गए.

खास बात ये है कि इस कार का नंबर 2882 भी वही नंबर है जो अमिताभ की पहली गाड़ी का नंबर था. अमिताभ ने ये भी लिखा कि किसी ने भी मेरे लिए ऐसा कुछ नहीं किया है और मैं इस लम्हे को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं. अमिताभ ने ट्विटर पर भी इस मामले में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में नजर आएंगे. ये फिल्म 8 मई को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा वे शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वे आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रहे हैं.

अमिताभ, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वे रुमी जाफरी की फिल्म चेहरे में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement