Advertisement

इरफान के जाने से क्यों हो रहा ज्यादा दर्द, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया

अमिताभ लगातार ऋषि और इरफान के बारे में पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक और ट्वीट कर बताया है कि दुनिया को यंग एक्टर के जाने का दुख ज्यादा क्यों है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

एक के बाद एक दो बड़े और बेमिसाल एक्टर्स के दुनिया छोड़ देने से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड में शोक की लहर है और सभी के मन भारी हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया था. अमिताभ लगातार ऋषि और इरफान के बारे में पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक और ट्वीट कर बताया है कि दुनिया को यंग एक्टर के जाने का दुख ज्यादा क्यों है.

Advertisement

उन्होंने इरफान खान और ऋषि कपूर संग फोटो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'टी-3518 एक उम्रदराज एक्टर की मौत और यंग एक्टर की मौत... दूसरे की मौत का पहली की मौत से ज्यादा दुख.. क्यों? क्योंकि आप दूसरे के खोए मौकों के बारे में सोचते हो, जो हो सकता था उसके बारे में.'

Mrs. Serial Killer Review: क्राइम पेट्रोल के डायलॉग्स, ढीला स्क्रीनप्ले, जैकलीन की नई फिल्म में नहीं है दम

गाने शेयर कर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर शूजित सरकार के इरफान खान के लिए गाने को भी शेयर किया था. फिल्म पीकू के इस गाने के जरिए शूजित सरकार और सिंगर सौमिक दत्ता, इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमिताभ ने कहा कि ये गाना सुनकर आपका दिल भर आएगा.

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

वहीं उन्होंने ऋषि कपूर के लिए अपना गाया गाना शेयर किया है. ऋषि कपूर संग अमिताभ बच्चन फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आए थे. अमिताभ ने फिल्म में सिंगर गीता दत्त के फेमस वक्त ने किया क्या हंसीं सितम को गाया था और यही गाना अब उन्होंने ऋषि कपूर के लिए शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में गाने के बोल लिखे, 'वक्त ने किया क्या हंसीं सतम, तुम रहे न तुम, हम रहे न हम.'

Advertisement
जब एक इंग्लैंड दौरे से बदल गया सत्यजीत रे का जीवन, इस फिल्म ने किया प्रभावित

बता दें कि 29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान ने दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद दुनिया से विदा ली. इसके 24 घंटों के अंदर एक्टर ऋषि कपूर भी चल बसे. ऋषि भी पिछले दो सालों से कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इन दोनों एक्टर्स की मौत मुम्बई में हुई. जहां इरफान के परिवार के सदस्य उनके साथ थे वहीं लॉकडाउन की वजह से ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता को आखिरी बार नहीं देख पाईं.

दोनों के जाने के बाद दुनियाभर के फैन्स और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement