Advertisement

जब एक इंग्लैंड दौरे से बदल गया सत्यजीत रे का जीवन, इस फिल्म ने किया प्रभावित

ये बात अप्रैल 1950 की है जब सत्यजीत रे अपनी पत्नी के साथ इग्लैंड गए हुए थे. वे उस दौरान एक विदेशी विज्ञापन कंपनी में काम किया करते थे. उन्हें कंपनी ने छह महीने के लिए हेड ऑफिस भेजा था. यहां पर सत्यजीत रे के जीवन में बड़ा मोड़ आया.

सत्यजीत रे सत्यजीत रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

सत्यजीत रे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर माने जाते हैं. शायद वही एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें विदेश में सबसे ज्यादा पहचान मिली. सत्यजीत रे ना सिर्फ एक डायरेक्टर थे बल्कि वे एक स्क्रिप्ट राइटर और एक म्यूजीशियन भी थे. सत्यजीत रे अपने आप में ही एक युनिवर्सिटी थे जिससे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ. 2 मई, 1921 को कोलकाता में जन्में सत्यजीत रे के जीवन में आखिर वो कौन सा ऐसा मोड़ आया जब फिल्में बनाने के प्रति उनका रुझान बढ़ने लगा.

Advertisement

दरअसल बात अप्रैल 1950 की है जब सत्यजीत रे अपनी पत्नी के साथ इग्लैंड गए हुए थे. वे उस दौरान एक विदेशी विज्ञापन कंपनी में काम किया करते थे. उन्हें कंपनी ने छह महीने के लिए हेड ऑफिस भेजा था. कंपनी प्रबंधन को ऐसा लगा कि जब रे वापस आएंगे तो चाय और बिस्कुट के विज्ञापन बनाने के लिए पूरी तरह से निपुण हो चुके होंगे. मगर ये कोई मामुली यात्रा नहीं थी. इंग्लैंड यात्रा ने रे के जीवन में बड़ा ट्विस्ट ला दिया.

सलाम ऋषि कपूर: बहुत याद आएगा वो शायर जिसने बनाया सबको प्रेम रोगी

इरफान खान की पत्नी सुतपा का इमोशनल पोस्ट, मैंने कुछ नहीं खोया, हासिल किया है

लंदन पहुंचने के तीन दिन के अंदर उन्होंने पॉपुलर फिल्म बाइसाइकिल थीव्ज देखी. ऐड एजेंसी में नौकरी करते हुए पाथेर पांचाली बनाने का खयाल उनके मन में तो काफी समय से चल रहा था. लेकिन बाइसिकल थीव्ज देखने के बाद वे जान चुके थे कि जब भी वे फिल्म बनाएंगे तो उसकी ऐसी ही लोकेशन्स होगी. लंदन प्रवास के दौरान उन्होंने 100 के करीब फिल्में देख डालीं. इस दौरान नॉन रिएलिस्टिक सिनेमा से भी वे काफी ज्यादा प्रभावित हुए. जब वे भारत लौट रहे थे तो रास्ते में ही उन्होंने पाथेर पांचाली का पहला ट्रीटमेंट लिख डाला था.

Advertisement

यहां दें ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि

कई प्रभावशाली फिल्मों का किया निर्देशन

सत्यजीत रे ने अपने करियर में पाथेर पांचाली, द वर्ल्ड ऑफ अप्पू, अपराजितो, चारुलता, नायक, सोनार केला, जलसाघर और शतरंज के खिलाड़ी जैसी फिल्में बनाई. शतरंज के खिलाड़ी उनके जीवन की पहली और एकमात्र हिंदी फिल्म थी. फिल्म में संजीव कुमार और सईद जाफरी लीड रोल में थे. एक दफा सत्यजीत रे ने बताया था कि हिंदी सिनेमा में नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर उनके सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement