Advertisement

फ्रेंचाइजी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कितनी हिट है सलमान खान की दबंग सीरीज?

बताते हैं बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर. ये भी जानते हैं कि इन बॉलीवुड की फ्रेंचाइजी में सलमान खान की दबंग सीरीज कहां खड़ी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई हिट की गारंटी चाहता है. इसके लिए मेकर्स को बस एक फॉर्मूले की तलाश होती है, जिसके चलते वो अपनी फिल्म की सफलता का रास्ता तय करते हैं. ऐसा ही एक फॉर्मूला है हिट फिल्म की सीरीज या फ्रेंचाइजी शुरू करना. गोलमाल, हाउसफुल, धूम से लेकर दबंग तक, बॉलीवुड में कई फ्रेंचाइजी चल रही हैं.

अक्सर देखा जाता है इन फ्रेंचाइजी की दूसरी या तीसरी फिल्म को पहले पार्ट जितनी सफलता नहीं मिल पाती है. एक नजर डालते हैं इन हिट फ्रेंचाइजी की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर. ये भी जानते हैं कि इन बॉलीवुड की फ्रेंचाइजी में सलमान खान की दबंग सीरीज कहां खड़ी है.

Advertisement

दबंग

सबसे पहले बात करते हैं दबंग की. सलमान खान स्टारर दबंग ने 139 करोड़ और दबंग-2 155 करोड़ का बिजनेस किया था. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दबंग 3 रिलीज हो रही है. फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है.

गोलमाल

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉमेडी सीरीज गोलमाल दर्शकों की फेवरेट है. इसके तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. तीनों ही पार्ट्स ने शानदार कमाई की. गोलमाल: फन अनलिमिटेड ने 29.33 करोड़, गोलमाल रिटर्न्स 2 ने 51.12 करोड़, गोलमाल-3 ने 106.34 करोड़, गोलमाल अगेन ने 205.69 करोड़ का कारोबार किया.

हाउसफुल

अक्षय कुमार की कॉमेडी से भरपूर हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल दर्शकों को लाफ्टर का डोज देती है. हाउसफुल 1 ने 75.62 करोड़, हाउसफुल-2 ने 106.00 करोड़, हाउसफुल-3 ने 109.14 करोड़ और हाउसफुल- 4 ने 194.60 करोड़ कमाए. इन फिल्मों को चाहे क्रिटिक्स ने कैसी भी रेटिंग दी हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल सीरीज का डंका बजता है.

Advertisement

सिंघम

गोलमाल के बाद रोहित शेट्टी के नाम एक और हिट फ्रेंचाइजी है. अजय देवगन स्टार सिंघम के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई है. फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. वहीं सिंघम रिटर्न्स ने 140.62 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

धूम 3

एक्शन थ्रिलर धूम 3 को यशराज बैनर प्रोड्यूस करता है. जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन स्टारर धूम सीरीज में विलेन की कास्टिंग पर खासा ध्यान दिया जाता है. फिल्म के तीनों ही पार्ट ने अच्छी कमाई की. धूम के पहले पार्ट ने 31.60 करोड़, धूम 2 ने 81.01 करोड़ और धूम 3 ने 284.27 करोड़ कमाए.

रेस 3

एक्शन और थ्रिलर से भरी एक और सीरीज की काफी चर्चा रहती है. रेस ने 60.83 करोड़, रेस 2 ने 100.45 करोड़ और रेस 3 ने 166.40 करोड़ की कमाई की.

गौरतलब है कि बॉलीवुड की इन बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्मों के किसी पार्ट ने शानदार तो किसी ने औसतन प्रदर्शन किया है. ऐसा ही दबंग के साथ भी है. दबंग 2 ने पहले पार्ट के मुकाबले अच्छा कारोबार नहीं किया था. अब फैंस को दबंग 3 से काफी उम्मीदें हैं. मूवी को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ है. देखना मजेदार होगा कि दबंग 3 कौन से करोड़ी क्लब में शामिल होती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement