Advertisement

अमरीश पुरी के पोते बोले - अपने बलबूते खड़ा हूं, नेपोटिज्म से वास्ता नहीं

अमरीश पुरी के पोते वर्धन ने कहा कि नेपोटिज्म दुनिया की हर इंडस्ट्री में मौजूद है लेकिन ये मुझ पर लागू नहीं होता है क्योंकि मेरे दादा तभी गुजर गए थे जब मैं एक छोटा बच्चा था.

वर्धन पुरी वर्धन पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच हुए विवाद के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक अहम मुद्दे के रुप में सामने आया है और कई स्टार्स से इस मामले में सवाल पूछे जा चुके हैं और हर नए सितारे को इस सवाल से भी दो-चार होना पड़ता है. महान एक्टर अमरीश पुरी के पोते अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. लेजेंडरी एक्टर अमरीश पुरी के पोते होने के नाते उनके पोते वर्धन पुरी भी नेपोटिज्म के सवालों से घिरे दिख रहे हैं लेकिन वर्धन पुरी मानते हैं कि वे नेपोटिज्म के प्रोडक्ट नहीं हैं.

Advertisement

अमरीश पुरी के पोते वर्धन ने कहा कि नेपोटिज्म दुनिया की हर इंडस्ट्री में मौजूद है लेकिन ये मुझे पर लागू नहीं होता है क्योंकि मेरे दादा तभी गुजर गए थे जब मैं एक छोटा बच्चा था. नेपोटिज्म तब होता है जब आपके परिवार का कोई प्रभावशाली एक्टर आपको इंडस्ट्री में हेल्प करने की कोशिश करता है, कॉल करता है और प्रोड्यूसर्स से फिल्मों में अप्रोच लगवाने की कोशिश करता है लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है तो मेरे लिए ये बेहद ऑर्गेनिक प्रोसेस रहा है. पर्सनली मुझे नहीं लगता है कि नेपोटिज्म का टैग मेरे लिए लागू भी नहीं होता है.

वर्धन ने लिखी है अपनी डेब्यू फिल्म की स्क्रिप्ट

गौरतलब है कि वर्धन जिस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, उस फिल्म के स्क्रीनप्ले को भी उन्होंने ही लिखा है. इस फिल्म के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन उन्होंने फिर अपनी बॉलीवुड पारी के लिए इस फिल्म को ही चुना. वर्धन फिल्म ये साली आशिकी के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट शिवालिका ओबरॉय नजर आएंगी. शिवालिका भी इस फिल्म के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. माना जा रहा है कि ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement