Advertisement

अमृतसर में टूरिस्‍ट लेंगे डबल डेकर बस में घूमने का मजा

पर्यटकों को खासा पसंद आने वाला पंजाब का अमृतसर शहर अपने लजीज खाने और बिदांस अंदाज के लिए मशहूर है. पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्‍द ही शहर में जल्‍द ही डबल डेकर बस चलेंगी.

अमृतसर का गोल्‍डन टेम्‍पल अमृतसर का गोल्‍डन टेम्‍पल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

पर्यटकों के लिए एक अच्‍छी खबर यह है कि पंजाब के अमृतसर शहर में जल्‍द ही डबल डेकर बस चलेंगी जो शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटकों को घुमाएगी. टूरिज्म विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी प्रोजेक्टों पर काम जारी है. शहर के अंदर व इसके साथ लगते उन सभी स्पॉट पर पर्यटकों को ले जाया जाएगा जो कि इस वक्त व आने वाले समय में क्षेत्र की शोभा बढ़ाएंगे. इनमें श्री हरमंदिर साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर, जलियांवाला बाग, हेरिटेज विलेज, वाघा बॉर्डर, हरिके पत्तन शामिल हैं.

Advertisement

पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री ने कहा कि अमृतसर में बाहर से रोजाना लाखों लोग आते हैं. उनकी सुविधा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. क्षेत्र के ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों के दर्शनों के लिए पर्यटकों को सहूलियत देने की कड़ी में ही डबल डेकर बस और पानी में चलने वाली बसों की योजना पर काम चल रहा है. जल्द ही लोगों को यह सुविधा प्राप्त हो जाएगी.

पंजाब का अमृतसर अपने खानपान, कपड़ों की कारीगरी और वहां स्थित गोल्‍डन टेम्‍पल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. देश ही क्‍या विदेश से आने वाले पर्यटकों का भी यहां पर तांता लगा रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement