Advertisement

दिल्ली-NCR में अमूल, मदर डेयरी फिलहाल नहीं बढ़ाएंगे दूध की कीमत

दिल्ली-NCR में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी अमूल और मदर डेयरी आने वाले दिनों में दूध के दाम नहीं बढ़ाएगी. दोनों कंपनियों का कहना है कि उनकी खरीद लागत बढ़ गई है. लेकिन दाम में इजाफे की कोई संभावना नहीं है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

दिल्ली-NCR में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी अमूल और मदर डेयरी आने वाले दिनों में दूध के दाम नहीं बढ़ाएगी. दोनों कंपनियों का कहना है कि उनकी खरीद लागत बढ़ गई है. लेकिन दाम में इजाफे की कोई संभावना नहीं है.

अमूल और मदर डेयरी दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में रोजाना 60 लाख लीटर दूध बेचती हैं. दोनों ने पिछले साल मई में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

Advertisement

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा, 'दूध उत्पादन की लागत बढ़ी है और हम किसानों को पिछले साल के मुकाबले 7-8 प्रतिशत ज्यादा का भुगतान कर रहे हैं. लेकिन घरेलू और वैश्विक बाजारों में जिंस की कीमतों में कमी के कारण दूध का खुदरा मूल्य बढ़ाना मुश्किल होगा.' उन्होंने कहा कि मई-जून में कीमत में वृद्धि की संभावना कम है.

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने भी कहा कि इस साल सितंबर तक कीमत मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी. उन्होंने कहा, 'दूध सप्लाई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें सितंबर तक दाम में वृद्धि नहीं दिखती.'उन्होंने कहा कि कंपनी अब 37 से 39 रुपये औसत प्रति लीटर के दाम पर दूध खरीद रही है.

हालांकि नागराजन ने कहा कि अगर देश में बारिश कम होती है तो स्थिति बदल सकती है.

Advertisement

भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां दूध का उत्पादन 13.5 से 14 करोड़ टन के बीच है.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement