Advertisement

लादेन किसे कहता था 'हिंदुस्तानी भाई', दस्तावेजों से खुलासा

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के आतंकी तत्वों को खजांचियों के एक नेटवर्क के तहत पैसा पहुंचाता था. इस जाल में एक ऐसा शख्स भी शामिल था जिसे लादेन 'हिंदुस्तानी भाई' कहता था. इसमें शामिल कुछ लोग आईएसआई से भी जुड़े थे.

Osama Bin Laden Osama Bin Laden
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के आतंकी तत्वों को खजांचियों के एक नेटवर्क के तहत पैसा पहुंचाता था. इस जाल में एक ऐसा शख्स भी शामिल था जिसे लादेन 'हिंदुस्तानी भाई' कहता था. इसमें शामिल कुछ लोग आईएसआई से भी जुड़े थे.

लादेन के ऐबटाबाद ठिकाने से मिले दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, अलकायदा फाउंडर को कई बार एक ऐसे शख्स ने पैसे पहुंचाए, जिसे वह 'मदीना में हिंदुस्तानी भाई' कहकर संबोधित करता था.

Advertisement

मंगलवार को अमेरिका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस ने ये दस्तावेज जारी किए. इन दस्तावेजों से लादेन के साथ-साथ अलकायदा के काम करने की शैली के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं.

'मदीना के हिंदुस्तानी भाई' ने मई 2008 में 292,400 रुपये पहुंचाए. जुलाई 2009 में उसने 335,000 रुपये की पेमेंट की. इसमें से 5 हजार रुपये लादेन ने मैसेंजर को टिप के रूप में दिए.

लादेन की डायरी में दर्जनों समर्थकों और हमदर्दों से मिले चंदे का जिक्र है. इनमें से कुछ को लादेन की डायरी में 'पवित्र बहनें' कहा गया है. 5 अप्रैल 2011 की एक चिट्ठी में जिक्र है कि लादेन को उसके लेफ्टिनेंट ने बताया कि कई जिहादी संगठनों के खर्च के लिए हम लोगों ने सीधे रुपये भेजे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement