Advertisement

भिंड : हाथी हुआ बेकाबू, ट्रैक्टर को बनाया खिलौना

बताया गया है कि महोत्सव के लिए तीन हाथी हमीरपुर से भिंड लाए गए थे. इनमें से एक हाथी को कुत्ते ने काट लिया. हाथी को इलाज के लिए वेटनरी अस्पताल लाया गया. वहां उसे एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगाया गया.

हाथी ने मचाया बवाल हाथी ने मचाया बवाल
लव रघुवंशी
  • भिवंडी,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

जैन समुदाय के पंचकल्याणक महोत्सव के लिए हमीरपुर से भिंड लाया गया एक हाथी बेकाबू हो गया. हाथी ने वेटनरी अस्पताल के परिसर में खड़े एक ट्रैक्टर को उछाल-उछाल कर ऐसे फेंका जैसे कि वो ट्रैक्टर ना हो बल्कि फुटबॉल हो.

हाथी को कुत्ते ने काटा

बताया गया है कि महोत्सव के लिए तीन हाथी हमीरपुर से भिंड लाए गए थे. इनमें से एक हाथी को कुत्ते ने काट लिया. हाथी को इलाज के लिए वेटनरी अस्पताल लाया गया. वहां उसे एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगाया गया. लेकिन हाथी जब वेटनरी अस्पताल के मैदान में खड़ा था तो उस पर कुत्ते के काटने का असर दिखने लगा. फिर क्या था हाथी ने मैदान में खड़े एक ट्रैक्टर को खिलौने की तरह उलटना-पलटना शुरू कर दिया. गनीमत ये रही कि हाथी ने सिर्फ ट्रैक्टर पर ही अपना गुस्सा निकाला.

Advertisement

हाथी के महावत को उस पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. महावत ने हाथी पर बल्लम से कई प्रहार किए. इससे हाथी की सूंड जख्मी हो गई. बाद में हाथी के पैरों में जंजीर डाल कर बांध दिया गया. महावत ने बताया कि हाथी को सही होने में 15 दिन का वक्त लगेगा. अब इस हाथी को पंच कल्याणक शोभायात्रा से अलग रखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement