Advertisement

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल बनाने का ऐलान कर दिया गया है. उनके हामी भरने के बाद उनको राज्यपाल बनाया जा रहा है. वह ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगी.

आनंदीबेन पटेल आनंदीबेन पटेल
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली/भोपाल,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल बनाने का ऐलान कर दिया गया है. उनके हामी भरने के बाद उनको राज्यपाल बनाया जा रहा है. वह ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगी.

पिछले कुछ समय से आनंदीबेन को राज्यपाल बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही थी. वैसे ओम प्रकाश कोहली गुजरात के राज्यपाल हैं, लेकिन उनको मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जल्द ही आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएं. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके अलावा उन्होंने हालिया गुजरात विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. वहीं, आनंदीबेन के बाद विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद हालिया विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रूपाणी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement