Advertisement

आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल पैकेज दिया जाएगा: जेटली

आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस राज्य का दर्जा देने से इनकार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस के आधार पर ही स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने के विषय में मुख्य बात यह है कि किसी राज्य को स्पेशल स्टेटस क्यों दिया जाता है? जेटली ने कहा कि फाइनेंस कमीशन के मुताबिक महज नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस का प्रावधान है क्योंकि उनके पास अपने खुद के संसाधन बेहद सीमित हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस के आधार पर ही स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने के विषय में मुख्य बात यह है कि किसी राज्य को स्पेशल स्टेटस क्यों दिया जाता है? जेटली ने कहा कि फाइनेंस कमीशन के मुताबिक महज नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस का प्रावधान है क्योंकि उनके पास अपने खुद के संसाधन बेहद सीमित हैं.

Advertisement

जेटली ने कहा कि केन्द्र सरकार देशभर में कई स्कीम का संचालन करती है. आमतौर पर केन्द्र की इन स्कीमों पर केन्द्र और राज्य दोनों को अपना फंड लगाना होता है. जहां आम स्थिति में केन्द्र को 60 फीसदी खर्च उठाने का प्रावधान है वहीं राज्यों को 40 फीसदी खर्च उठाना पड़ता है.

अब राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस का प्रावधान नहीं बचा है लिहाजा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट के लिए यह प्रावधान है जहां केन्द्र की स्कीम के लिए 90 फीसदी खर्च केन्द्र सरकार उठाती है और महज 10 फीसदी राज्य सरकार को खर्च करना पड़ता है.

इसे पढ़ें: आंध्र प्रदेश कर रहा जिस विशेष श्रेणी की मांग, जानें क्या हैं इसके फायदे

गौरतलब है कि जेटली ने कहा कि चौदहवें वित्त आयोग ने राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस के प्रावधान को हटा दिया. लिहाजा अब इस आधार पर आंध्र को स्पेशल स्टेटस का दर्जा नहीं दिया जा सकता है. लिहाजा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने फैसला किया कि 5 साल तक 90-10 फीसदी के फॉर्मूले के आधार पर आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. लेकिन आंध्र को अब स्पेशल स्टेटस का दर्जा नहीं दिया जा सकता है.

Advertisement

वहीं आंध्र सरकार के रुख पर जेटली ने कहा कि राजनीतिक आधार पर किसी राज्य को फंड नहीं दिया जा सकता है क्योंकि केन्द्र सरकार को अन्य राज्यों की मांग को भी देखना है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार ने स्पेशल स्टेटस का दर्जा नहीं दिए जाने की स्थिति में एनडीए गठबंधन से बाहर आने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement