Advertisement

एंजेलिना जोली 7वें बच्चें के रूप में गोद ले रही हैं सीरियन बच्चे को

फिल्मों के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में रहने वालीं एंजेलिना जोली और उनके पति अब एक और बड़ा फैसला किया है. खबरों के मुताबिक हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने सीरिया के एक अनाथ बच्चे को अपने 7वें बच्चे के रूप में गोद लेने का फैसला किया है.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अपने बच्चों के साथ एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अपने बच्चों के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

फिल्मों के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में रहने वालीं एंजेलिना जोली और उनके पति अब एक और बड़ा फैसला किया है. खबरों के मुताबिक हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने सीरिया के एक अनाथ बच्चे को अपने 7वें बच्चे के रूप में गोद लेने का फैसला किया है.

इस सीरियल लड़के का नाम मूसा है और यह महज 2 साल का है. इस साल शादी के बंधन में बंधे एंजेलिना और ब्रैड पिट के पहले ही 6 बच्चे हैं. एंजेलिना ने इसका फैसला तब लिया जब वह UNHCR की प्रतिनिधी के रूप में सीरिया में चल रहे संकट के मद्देनजर वहां के लोगों से मिलने पहुंची थीं. वहां उनकी मुला‍कात तीन ऐसे बच्चों से हुई जो इस त्रासदी में अपने मां बाप को खो चुका है. मूसा उनमे से एक बच्चा था.

Advertisement

Saudibeautyblog.com के मुताबिक एंजेलिना की मुलाकात मूसा से तुर्की में एक रिफ्यूजी कैंप में हुई. जब वहां मौजूद एक ट्रांसलेटी उन्हें इन बच्चों की कहानी सुनाई तो एंजेलिना खुद रो पाने से रोक नहीं पाईं. तभी उन्हें दुखी देखा 2 साल के मूसा ने उन्हें गले लाग लिया. यह देख एंजेलिना ने उसे किस किया और कस के गले लगा लिया. एंजेलिना तभी फैसला कर लिया कि वह इन तीन बच्चों को गोद लेंगी.

Radaronline.com बेवसाइट के मुताबिक एंजेलिना ने तीनों बच्चों गोद लेने की बात पति ब्रैड पिट को बताई लेकिन ब्रैड पिट तीनों बच्चों को गोद लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि एकसाथ 9 बच्चों की देखभाल करना मुश्किल होगा. एंजेलिना इस पर वाद विवाद नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने एक बच्चे को ही गोद लेने का फैसला किया. इस तरह इस कपल ने मूसा को गोद लेने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement