Advertisement

एंजेलिना जोली को कॉपी करने वाली यूट्यूबर सहर कोरोना पॉजिटिव, ईरान के अस्पताल में भर्ती

एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की जोंबी कॉपी नाम से मशहूर ईरान की यूट्यूबर सहर तबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. टेस्ट के बाद उन्हें फिलहाल अस्पताल में वेंट‍िलेटर पर रखा गया है.

सहर तबर सहर तबर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को कॉपी करने वाली मशहूर यूट्यूबर सहर तबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. टेस्ट के बाद उन्हें फिलहाल अस्पताल में वेंट‍िलेटर पर रखा गया है. मूल रूप से ईरान की रहने वाली यूट्यूबर सहर तबर का असली नाम फातिमा किश्वंद है. वे एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को कॉपी करने के कारण मशहूर हुई थी.

अस्पताल में भर्ती होने से पहले सहर जेल में थीं. वे अपनी ऑनलाइन एक्ट‍िविटीज के कारण जेल में थी और वहीं वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. पहले तो उन्हें जेल से बेल नहीं मिल रही थी. वकील द्वारा काफी मिन्नतों के बाद भी जेल मैनेजमेंट सहर को बेल पर छोड़ने को तैयार नहीं थे. लेकिन जब सहर की हालत बहुत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया.

Advertisement

ईरान की लोकल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सहर को अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था. उनपर हिंसा भड़काने, अनुच‍ित साधनों से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा था. बाद में तेहरान के गाइडेंस कोर्ट ने सहर को हिरासत में लेने का फैसला सुनाया. गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल अकाउंट बंद कर दिया गया है.

लॉकडाउन: राजकुमार राव ने किया गर्लफ्रेंड का हेयरकट, वीडियो हो रहा वायरल

Film Wrap: विराट-अनुष्का का फनी वीडियो वायरल, तेलुगू इंडस्ट्री की मदद को आगे आए अमिताभ

एंजेलिना बनने के चक्कर में करवाए थे 50 सर्जरी

सहर सबसे पहले 2017 में एंजेलिना जोली जैसे बनने के लिए किए गए 50 सर्जरीज की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई थी. उन्हें लोग एंजेलिना जोली का जोंबी लुक भी कहते हैं. दरअसल, एंजेलिना जैसा दिखने के चक्कर में सहर ने कई बार प्लास्ट‍िक सर्जरी करवाई जिस वजह से उनके चेहरे का पूरा नक्शा ही बदल गया. एक तरफ उन्होंने अपना असली चेहरा खो दिया तो दूसरी तरफ एंजेलिना जैसा भी नहीं बन पाई. उनका चेहरा काफी बिगड़ गया.

Advertisement

बात करें कोरोना वायरस ने ईरान में भयंकर तबाही मचाई है. पूरे ईरान में 70 हजार से अध‍िक लोग संक्रमित हैं और 4000 से अध‍िक लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement