
बरेली के एक स्कूल में फीस भरने में देरी करने से अभिभावकों से नाराज प्रिंसिपल ने सात साल के केजी के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला . यही नहीं, प्रिंसिपल ने बच्चे के शव को हाईवे में फेंक दिया.
बरेली के डीएसआर पब्लिक स्कूल में फीस भरने हुई देरी से नाराज प्रिंसिपल अविनाश सारस्वत ने सात साल के मोहम्मद आराज को बुरी तरह पीटा. बच्चे के अभिभावक 4500 रुपये स्कूल में जमा नहीं करवा पाए थे. बच्चे की बेरहमी से पिटाई के बाद उसे लहूलुहान हालत में प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.
स्कूल प्रशासन ने इस बेरहमी के बाद बच्चे के शव को अस्पताल से निकालकर हाईवे में फेंक दिया. जहानाबाद निवासी बच्चे के पिता नसीम अहमद ने बताया कि प्रिंसिपल ने आराज का सिर जोर से दीवार पर मारा था. आराज के भाई-बहन भी उसी स्कूल में है.
बच्चे की मौत की खबर से स्थानीय लोगों में रोष है. गुस्साए लोगों ने बरेली-नैनीताल हाईवे जाम किया और प्रदर्शन किया, स्कूल स्टाफ को पीटा और स्कूल में तोड़-फोड़ भी की. पुलिस ने प्रिंसिपल और मैनेजर हरीष राठौड़ पर एफआईआर दर्ज कर दी है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, 'स्कूल प्रिंसिपल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मैंने निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं पर कड़े कदम उठाए जाए, जिससे भविष्य में ऐसा न हो पाए.'