Advertisement

अन्ना हजारे ने भरी हुंकार, खडसे के खिलाफ सबूत मिले तो करेंगे आंदोलन

आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अंजलि दमानिया ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दमानिया ने अन्ना से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ कार्रवाई हो इसको लेकर आवाज उठाने की मांग की.

अन्ना हजारे, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, सामाजिक कार्यकर्ता
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अंजलि दमानिया ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दमानिया ने अन्ना से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ कार्रवाई हो इसको लेकर आवाज उठाने की मांग की.

खडसे के खिलाफ अन्ना से मिलीं दमानिया
इस मुलाकात के बाद अन्ना ने कहा, 'दमानिया ने मुझे एकनाथ खडसे के भ्रष्टाचार के सबूतों की 200 पन्नों की एक फाइल दी है, अगर उसमें कुछ तथ्य पाए गए तो खडसे के विरोध में आंदोलन करूंगा'.

Advertisement

सबूत सही पाए जाने पर अन्ना करेंगे विरोध
'आज तक' से खास बातचीत में अन्ना ने कहा कि दमानिया की दी फाइलों की पहले वो जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर और कागजात मांगे जाएंगे. जांच पूरी होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. अन्ना और दमानिया के बीच ये मुलाकात बुधवार को रालेगण सिद्धि में हुई थी. वहीं दमानिया ने खडसे के खिलाफ आरोपों की जांच फास्ट-ट्रैक अदालत से कराने की मांग की है.

खडसे की मुसीबतें बढ़ीं
गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कॉल कनेक्शन से लेकर एमआईडीसी लैंड विवाद में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है. लेकिन अभी तक खडसे खुद को बचाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement