Advertisement

'ये है मोहब्बतें' फेम करन का 'बिग बॉस' फेम काम्या पंजाबी से हुआ ब्रेकअप

'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के ब्रेकअप के बाद अब इस सीरियल के लीड एक्टर करन पटेल का भी बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी से ब्रेकअप हो गया है.

Karan Patel and Kamya Punjabi Karan Patel and Kamya Punjabi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के ब्रेकअप के बाद अब इस सीरियल के लीड एक्टर करन पटेल का भी बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी से ब्रेकअप हो गया है.

काम्या के साथ ब्रेकअप की जानकारी खुद करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. करन ने टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से जल्द शादी करने की बात भी कबूली है. उन्होंने अंकिता के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि वह जल्द अंकिता भार्गव के साथ शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement

वहीं काम्या के फैन्स का कहना है कि ब्रेकअप के लिए अंकिता जिम्मेदार है लेकिन इस बात को अंकिता ने पूरी तरह से नकारा है. अंकिता ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं करन की लाइफ में आई और उसने काम्या से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया. करन और काम्या तो पिछले साल दिसंबर में ही अलग हो गए थे. फिर करन की मुलाकात मुझसे से हुई. हमारे परिवार वाले जनवरी में एक दूसरे से मिले. चंद दिनों की मुलाकात के बाद ही हमने शादी का फैसला कर लिया. हम 3 मई को शादी करने जा रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं. मुझे करन से अच्छा जीवन साथी नहीं मिल सकता.'

काम्या और करन के ब्रेकअप होने की वजह करन के माता पिता भी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक करन के माता पिता नहीं चाहते थे कि करन काम्या से शादी करें क्योंकि वह पहले से ही तलाकशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement