Advertisement

अन्ना हजारे बोले, 23 मार्च को दिल्ली में सत्याग्रह से दूर रहें राजनीतिक दल

अन्ना ने किसानों की पेंशन और किसानों की फसलों के उचित दाम के लिए किसान आयोग बनाने सहित कई मांगों को लेकर सत्याग्रह करने का ऐलान किया, उन्होंने साफ किया कि इस सत्याग्रह में राजनीतिक दलों के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हैं.

अन्ना हजारे अन्ना हजारे
वरुण शैलेश
  • हल्द्वानी ,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे समाज सेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अन्ना ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 22 सालों में 12 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. लोकपाल के नाम पर कई सरकारें बदल गईं  इसके बावजूद न तो लोकपाल कानून बनाया गया और न ही राज्यों में अब तक लोकायुक्त की नियुक्ति की गई.  

Advertisement

अन्ना ने किसानों की पेंशन और किसानों की फसलों के उचित दाम के लिए किसान आयोग बनाने सहित कई मांगों को लेकर सत्याग्रह करने का ऐलान किया, उन्होंने साफ किया कि इस सत्याग्रह में राजनीतिक दलों के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हैं. पिछले आंदोलन का फायदा उठाकर राजनीतिक फायदा लेने वाले लोगों को देखकर अन्ना हजारे ने इस बार सत्याग्रह में भाग लेने वाले लोगों से किसी भी राजनीतिक दल में सहभागिता न करने का एफिडेविट लिया है. उनका कहना है कि अब तक देश भर से 5 हजार एफिडेफिट उनके पास आ चुके हैं. लगभग 50 हजार लोगों के साथ 23 मार्च से वह दिल्ली में सत्याग्रह करेंगे.

देश के 22 राज्यों में 80 जनसभा कर हल्द्वानी पहुंचे अन्ना ने जनलोकपाल बिल कानून लाने और किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर 23 मार्च से दिल्ली में चलने वाले सत्याग्रह आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने जनसभा में लोकपाल बिल और लोगों के मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें सही प्रतिनिधि के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने की राय दी.

Advertisement

अन्ना ने कहा कि आने वाले समय में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह हटाने को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह की आड़ में बुरे लोग भी संसद तक चुन कर चले जाते हैं जो कि लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है . समाजसेवी ने हल्द्वानी की जनता से 23 मार्च से शुरू हो रहे सत्याग्रह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

अन्ना ने कहा कि केंद्र में विपक्ष बहुत कमजोर है, इसीलिए सत्ताधारी दल मनमानी कर रहा है. विपक्ष की, सरकार से ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी होती है. विपक्ष को अपनी आवाज उठानी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के एकजुट होने से कुछ नहीं होगा बल्कि सभी को सड़कों पर उतरना होगा, अन्ना दिल्ली में 23 मार्च को होने वाले अपने सत्याग्रह से पहले उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उनके स्वागत और उन्हें सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement