Advertisement

कुंबले हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, शास्त्री को मिलेगी बैटिंग कोच की जिम्मेदारी: सूत्र

इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
लव रघुवंशी
  • धर्मशाला,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि टीम इंडिया को गुरुवार शाम तक हेड कोच मिल जाएगा.

सूत्रों की मानें तो अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं, जबकि रवि शास्त्री को बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अजय शिर्के और सौरव गांगुली ने इसको लेकर चर्चा की है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी. इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.

कोच की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और महान गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं. इसके अलावा प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने भी समिति के सामने इंटरव्यू दिया है. इस रेस में एकमात्र विदेश टॉम मूडी भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement