Advertisement

एक और फौजी की आपबीती, वायरल वीडियो के जवान के दोस्त ने बताया सच

बीएसएफ के एक जवान के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है. जवान ने सवाल खड़ा किया है कि जवानों की सुविधा पर करोड़ खर्च होने के बाद खाने में उन्हें किया मिलता है.

खाने को लेकर जवान ने बताई आपबीती खाने को लेकर जवान ने बताई आपबीती
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बीएसएफ के एक जवान के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है. जवान ने सवाल खड़ा किया है कि जवानों की सुविधा पर करोड़ खर्च होने के बाद खाने में उन्हें किया मिलता है.

इसके बाद अब जोधपुर संभाग के बाड़मेर के छोटे से गांव जागसा के रहने वाले और बीएसएफ जवान यादव के साथी खंगटा राम चौधरी ने उन्हें मिलने वाली खाद्य सामग्री और सुविधाओं पर खुलासा किया है. जिसे सुनकर आप भी एक बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि इस जवान ने अपनी सेवा में कितनी तकलीफें देखी होंगी.

Advertisement

हालांकि 30 दिसंबर को इस जवान ने वीआरएस ले लिया है. जवान खंगटा राम का कहना है कि जवानों की हालत सीमा पर बेहद खराब हैं. ऐसा खाना खाने के लिए दिया जाता है जिसे समान्य आदमी नहीं खा सकता. वहां पर जीने की मजबूरी में जवान ऐसा खराब खाना खा रहे हैं.

जोधपुर संभाग के बाड़मेर के छोटे से गांव जागसा के एक जवान खंगटा राम चौधरी ने 'आज तक' से अपनी आपबीती बताई. उसने यह बात भी साझा की कि यादव उसके साथ के हैं. यादव ने जो वीडियो वायरल किया है वह 75 प्रतिशत सही है. जहां हम ड्यूटी करते हैं, वहां सर्दी के समय खाना ऐसा ही मिलता है. उन्होंने बताया कि सरकार तो रक्षा का बजट अच्छा ही बनाती है. लेकिन वह जवानों तक पहुंचते-पहुंचते इस दाल और रोटी जैसा ही हो जाता है. फौजी के पिता एसके चौधरी का कहना है कि पहले हमें खुशी थी कि गांव का बेटा फौज में गया है. लेकिन वहां की परेशानियों को देखकर लगता है कि अच्छा है कि यहां आ गया है. अब साथ में खेती का काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement