Advertisement

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में फिर से आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकी हमले में एक जिंदा आतंकी की गिरफ्तारी के दूसरे दिन एक बार फिर आतंकियों ने हमला बोल दिया. उधमपुर जिले के बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में आतंकियों ने पुलिस पोस्ट को निशाना बनाकर गोलीबारी की.

पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान मोर्चा संभाले हुए जवान पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान मोर्चा संभाले हुए जवान
aajtak.in
  • उधमपुर,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकी हमले में एक जिंदा आतंकी की गिरफ्तारी के दूसरे दिन एक फिर आतंकियों ने हमला बोल दिया. उधमपुर जिले के बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में आतंकियों ने पुलिस पोस्ट को निशाना बनाकर गोलीबारी की.

बताया जा रहा है कि बुधवार को जिस जगह पर हमला हुआ था, उससे इस थाने की दूरी करीब 30 किलोमीटर है. आतंकियों ने रात करीब 09 बजकर 40 मिनट पर हमला किया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Advertisement

आतंकियों से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

एक दिन पहले ही हुआ था हमला
बता दें कि बुधवार को हुए आतंकी हमले में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया था जबकि दूसरी आतंकी नावेद जिंदा गिरफ्तार किया गया था. नावेद ने पूछताछ में बताया था कि उसने छह अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान से भारत की सीमा में प्रवेश किया था. नावेद ने खुद को लश्कर का आतंकी बताया है और वह पाकिस्तान का रहने वाला है. इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे.

एक दिन में दूसरा बड़ा आतंकी हमला
इसके पहले गुरुवार शाम को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में काकापोड़ा में आतंकियों ने हमला बोला . आतंकियों ने एक ऑयल टैंकर ड्राइवर को ट्रक सहित अगवा किया था और उससे हाइवे पर तेल फैलाने को कहा था. हालांकि टैंकर खाली होने की वजह से आतंकी अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सके. टैंकर ड्राइवर ने डर के मारे रास्ते में ही ट्रक रोक दिया तो आतंकी पास के ही एक गांव में छुप गए.

Advertisement

एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. जबकि बाकियों के लिए सर्च अभियान जारी है. दो आतंकियों के एक घर में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. वे पुलिस पर रह-रह कर फायरिंग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement