Advertisement

सांड की आंख में भूमि और तापसी का अनुपम खेर ने किया बचाव, कही ये बात

आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी कहा था कि फिल्म सांड की आंख के लिए मेकर्स को सीनियर एक्टर्स को अप्रोच करना चाहिए था. इस मुद्दे पर अनुपम खेर ने अपनी राय रखी है और भूमि और तापसी का समर्थन किया है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि इस फिल्म के साथ शुरुआत में एक विवाद भी जुड़ा था. दरअसल नीना गुप्ता ने कहा था कि उम्रदराज दादियों का किरदार निभाने के लिए फिल्म के मेकर्स को यंग एक्टर्स की जगह सीनियर एक्टर्स को कास्ट करना चाहिेए था. वही आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी कहा था कि फिल्म सांड की आंख के लिए मेकर्स को सीनियर एक्टर्स को अप्रोच करना चाहिए था. इस मुद्दे पर अनुपम खेर ने अपनी राय रखी है और भूमि और तापसी का समर्थन किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, सोनी और नीना मेरी अच्छी दोस्त हैं. मैंने उनके साथ कई प्ले और फिल्मों में काम किया है लेकिन मैं उन्हें ये कहना चाहता हूं कि वे इस मामले में गलत हैं और मैं उनसे सहमत नहीं हूं. ये क्या बात हुई कि बुढ्ढे का रोल था तो सीनियर एक्टर को करना चाहिए था. मेरे हिसाब से ये सेंसिबल बात नहीं है. लोग कहेंगे कि एडी मर्फी को दि नटी प्रोफेसर में एक मोटे इंसान का रोल नहीं निभाना चाहिए था.

महज 28 की उम्र में अनुपम ने निभाया था 65 साल के बूढ़े का किरदार

खास बात ये है कि सोनी राजदान के पति और डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म सारांश में खुद अनुपम खेर अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक बेहद बूढ़े शख्स का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. अनुपम खेर महज 28 साल के थे जब उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म सारांश में 65 साल के बूढ़े व्यक्ति का रोल किया था.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर फिलहाल अपनी फिल्म होटल मुंबई की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में 26/11 के आतंकी हमलों की कहानी दिखाई जाएगी. साल 2008 में हुए इस हमले में मुंबई के ताज होटल पर हमला हुआ था. इसके अलावा वे इसी साल अपनी ऑटोबायोग्राफी को भी रिलीज कर चुके हैं.  वही भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म बाला की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा तापसी पन्नू ने हाल ही में अनुराग कश्यप की नई फिल्म साइन की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement