Advertisement

अभी फिल्मों से संन्यास नहीं लेंगे अनुपम खेर

वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्मों से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्मों से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है.

अनुपम खेर ट्विटर पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने सिनेमा से संन्यास लेने के बारे में कभी सोचा है.

अपने फैन को जवाब देते हुए सारांश अभिनेता ने कहा, 'मेरे पेशे में आप संन्यास नहीं लेते, आप भूला दिए जाते हैं. लेकिन चिंता नहीं कीजिए, मैं लंबे समय तक टिका हुआ हूं.'

Advertisement

कई चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुके खेर ने 2002 में एक फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था. वह कई टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय किया है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement