Advertisement

अनुपम खेर निभाएंगे धोनी के पिता पान सिंह का किरदार

अभिनेता अनुपम खेर आने वाली फिल्म 'MS Dhoni-The Untold Story' में महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभाएंगे.

Anupam kher and Mahendra singh dhoni Anupam kher and Mahendra singh dhoni
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

अभिनेता अनुपम खेर आने वाली फिल्म 'MS Dhoni-The Untold Story' में महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभाएंगे.

अंग्रेजी अखबार 'बाम्बे टाइम्स' के मुताबिक, नीरज शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में पिता के किरदार के लिए अनुपम खेर को चुना गया है. अनुपम खेर पहले भी डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्मों 'A Wednesday', 'स्पेशल छब्बीस' और 'बेबी' में भी अहम किरदार निभा चुके हैं.

Advertisement

फिल्म MS Dhoni -The untold story में धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत अदा कर रहे हैं और यह भी चर्चा हैकि उनकी पत्नी के रोल में आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को इसी साल अक्टूबर के महीने में हिंदी समेत सात भाषाओं में रिलीज किए जाने का प्लान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement