Advertisement

धोनी की बायोपिक फिल्म के लिए करना होगा अभी इंतजार

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी. यह फिल्म इसी साल 22 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन अब फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.

'एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' पोस्टर 'एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी. यह फिल्म इसी साल दशहरे के मौके पर 22 अक्टूबर को रिलीज होनी थी लेकिन अब फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.

अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार पहले इस फिल्म की शूटिंग 25 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन अब शूटिंग मिड जुलाई में शुरू होगी. फिल्म की रिलीजिंग डेट को भी बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'बायोपिक की शूटिंग का खिसक जाना आम बात है. इस फिल्म के लिए बहुत सारी रिसर्च की जा रही थी, और सचिन तेंदुलकर और गांगुली जैसे खिलाड़ियों के लिए कास्टिंग में वक्त लग रहा था. उसी बीच सुशांत भी धोनी के करियर की शुरुआत की तरह अपने बाल लंबे कर रहे थे और बाद में उन्हें छोटे बाल भी रखने होंगे क्योंकि धोनी ने भी एक वक्त के बाद अपने बाल छोटे करा लिए थे.'

वैसे नीरज शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस बायोपिक में धोनी का किरदार कर रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के लिए पूरा वक्त दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement