Advertisement

अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक, टर्किश साइबर आर्मी ने किया दावा

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. मंगलवार को उन्होंने इस बात की जानकारी दी.

अनुपम खेर अनुपम खेर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. मंगलवार को उन्होंने इस बात की जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने अपना अकाउंट हैक होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, मेरा ट्विटर हैक हो गया है. इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला. मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं. इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है.

Advertisement

BJP की बंपर जीत पर अनुपम खेर ने कहा- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं

मीडिया में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि हैकर्स ने खुद को तुर्की का बताया है. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज़ तिम ने हैक कर लिया गया है. आपका सारा डेटा कैप्चर कर लिया गया है.

इस ट्वीट के अंत में कुछ हैरानजनक कंटेट लिखा था. ट्वीट के अंत में हैकर्स ने 'आई लव पाकिस्तान' भी लिखा.

दिल्ली: FTII छात्रों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

अकाउंट हैक किए जाने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए. ज्यादातर ट्वीट्स में 'आई सपॉर्ट तुर्की' और 'आई लव पाकिस्तान' लिखा है. कई ट्वीट्स में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े आतंकी और मिसाइलें दिख रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement