Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने कहा- लाठी के दम पर आवाज दबाना चाहती है अखिलेश सरकार

अनुप्रिया ने कहा, 'अखिलेश सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों पर या तो लाठीचार्ज करवाती है या फिर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देती है.'

केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल
अभिषेक रस्तोगी
  • ललितपुर ,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को बुंदेलखंड के ललितपुर दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखि‍लेश सरकार जानती है कि 2017 चुनाव में जनता उसे सत्ता से बेदखल कर देगी इसीलिए वो सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को लाठी के दम पर दबाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

अनुप्रिया ने कहा, 'अखिलेश सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों पर या तो लाठीचार्ज करवाती है या फिर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देती है. प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है, उसे इसी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला, जहां पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा.'

विधानसभा के बाहर हुआ था हंगामा
बुधवार को लखनऊ में विधानसभा के बाहर बीजेपी प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही थी जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement