Advertisement

अपना दल में घमासान, अनुप्रिया पटेल को पार्टी महासचिव पद से हटाया गया

अपना दल में मां बेटी के बीच सियासी घमासान साफ तौर पर सामने आ गया है. पार्टी अध्यक्ष कृष्णा ने अपनी बड़ी बेटी और सांसद अनुप्रिया पटेल को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी महासचिव के पद से हटा दिया है. छोटी बेटी पल्लवी को पार्टी महासचिव बनाया गया है.

अनुप्रिया पटेल की फाइल फोटो अनुप्रिया पटेल की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

अपना दल में मां बेटी के बीच सियासी घमासान साफ तौर पर सामने आ गया है. पार्टी अध्यक्ष कृष्णा ने अपनी बड़ी बेटी और सांसद अनुप्रिया पटेल को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी महासचिव के पद से हटा दिया है. छोटी बेटी पल्लवी को पार्टी महासचिव बनाया गया है.

यह सब ऐसे समय हुआ है, जब कुछ दिनों पहले ही अनुप्रिया पटेल ने परिवार में मतभेद की खबरों को पूरी तरह खारिज किया था. अनुप्रिया ने तब कहा था, 'कुछ समय से मेरी पार्टी और परिवार को लेकर भ्रामक प्रचार हो रहा है. पार्टी और परिवार अलग अलग इकाइयां हैं. अगर कुछ लोग इसे समझने में अक्षम है तो ये उनका संकीर्ण नजरिया है, जिसकी मैं निंदा करती हूं.'

Advertisement

गौरतलब है कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा ने छोटी बेटी पल्लवी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत कर दिया था, जिसके बाद हुए विवाद पर पार्टी की ओर से लगातार स्पष्टीकरण आ रहे थे. इस बाबत अनुप्रिया पटेल ने कहा था, 'पार्टी के संविधान में उपाध्यक्ष पद है ही नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement