Advertisement

सटोरिए से संबंधों के आरोप पर अनुराग ठाकुर का श्रीनिवासन पर पलटवार

संभावित सटोरिए से मुलाकात के आरोप पर BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी अध्यक्ष श्रीनिवासन को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ठाकुर ने श्रीनिवासन के दावों पर सवाल उठाया है और उनसे सभी संभावित सटोरियों की लिस्ट मांगी है.

aajtak.in
  • ,
  • 27 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

संभावित सटोरिए से मुलाकात के आरोप पर BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी अध्यक्ष श्रीनिवासन को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ठाकुर ने श्रीनिवासन के दावों पर सवाल उठाया है और उनसे सभी संभावित सटोरियों की लिस्ट मांगी है.

अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन को चिट्ठी में लिखा है, 'बीसीसीआई को मिली सूचना के मुताबिक आपकी सलाह है कि मुझे करन मल्होत्रा नाम के व्यक्ति से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह एक सटोरिया है. इस सूचना के मुताबिक आपने यह माना है कि यह खबर पुख्ता नहीं है. जब आप बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, मैं भी तब यहां सह सचिव था, अब सचिव हूं. बेहतर होता कि आप ऐसे तमाम संभावित सटोरियों की पूरी लिस्ट बीसीसीआई के सभी सदस्यों को भेज देते ताकि हम सब इस किस्म के लोगों से दूर रह पाते.

Advertisement

ठाकुर आगे लिखते हैं, 'जहां तक करन मल्होत्रा की बात है, तो यह शख्स पंजाब और पड़ोसी राज्यों में क्रिकेट और राजनीति में सक्रिय था. मुझे इसके सटोरिया होने की कोई खबर नहीं थी. ठाकूर ने इस चिट्ठी में श्रीनिवासन के इरादों पर भी शक जताया है. ठाकुर के मुताबिक श्रीनिवासन बीसीसीआई सचिव के तौर पर उनके चुने जाने से खुश नहीं हैं.

उन्होंने चिट्ठी में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा है, 'मुझे यह भी पता चला कि मेरे और इस संभावित सटोरिए की मुलाकात की बात आपके दोस्त नीरज गुंडे ने बताई. ये वही शख्स हैं जो आपके सारे कमर्शियल और लीगल मसलों को देखते हैं. ऐसे में इनकी तरफ से किया गया दावा संदेहास्पद है. इसके अलावा मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि कम से कम अब तो आप सभी संभावित सटोरियों की लिस्ट बीसीसीआई के सभी अधिकारियों को भेज दें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement