Advertisement

विवादों में अनुष्का शर्मा की पाताल लोक, पंजाब के एक वकील ने दर्ज की शिकायत

कुछ दिन पहले ही बीजेपी विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और अब सिख समुदाय ने भी इस वेब सीरीज को घेरे में लेते हुए इसके तीसरे एपिसोड पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

जयदीप अहलावत (पाताल लोक से स्टिल) जयदीप अहलावत (पाताल लोक से स्टिल)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

जहां एक तरफ अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर प्रोड्यूसर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही बीजीपी एमएलए ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. और अब सिख समुदाय ने भी इस वेब सीरीज को घेरे में लेते हुए इसके तीसरे एपिसोड पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

Advertisement

पंजाब के एक लॉयर ने प्राइम वीडियो और अनुष्का शर्मा समेत पाताल लोक के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका आरोप है कि वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. उनके मुताबिक एपिसोड में सिखों को दूसरी जाति के लोगों को बदनाम करते हुए दिखाया गया है जोकि एक अपराध है और सिखों की छवि को समाज में खराब कर रहा है.

Ramayan 25th May Update: शूर्पणखा का दुख सुन क्रोध‍ित हुए रावण, मारीच संग सीता हरण को निकले

जब 33 साल की उम्र में अनुपम खेर ने निभाया अनिल-ऋषि कपूर के दादा का रोल

बता दें कि तीसरे एपिसोड में जब गुनहगार तोप सिंह का इतिहास बताया जा रहा होता है उस दौरान दिखाया गया है कि कैसे तोप सिंह पंजाब के एक गांव में रहता है और उसे नीची जाति का होने की वजह से सरदारों की प्रतारणा झेलनी पड़ती है. फिर एक दिन गुस्से में आकर वो उन सरदारों को जान से मार देता है जो उसका मजाक बना रहे होते हैं. इसके बाद बदले की भावना मन में लिए उन सरदारों के परिवार वाले तोप सिंह के घर में उसे मारने आते हैं. तब तक तोप सिंह भाग चुका होता है. वे सरदार तोप सिंह को ना पाकर गुस्सा जाते हैं और उसकी मां का यौन उत्पीड़न करते हैं.

Advertisement

और भी विवाद जुड़ रहे

अब देखना ये होगा कि इस मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर क्या कार्यवाही की जाती है. इससे पहले वेब सीरीज पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 'अनुष्का शर्मा ने एक वॉन्टेंड माफिया के साथ मेरा फोटो लगाया है और गुर्जर समाज को आपत्तिजनक बातें भी कही हैं.' इसके अलावा फिल्म में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस वेब सीरीज पर क्या फैसला लिया जाता है. विवादों से इतर वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है और कास्ट के अभिनय की तारीफ हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement