Advertisement

बायोपिक और क्रिकेट के फॉर्मूले के सहारे सुपरहिट कमबैक करेंगी अनुष्का ?

अनुष्का साफ कह चुकी हैं वे अब अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूजी हुई हैं और माना जा रहा है कि क्रिकेट और बायोपिक के कॉम्बिनेशन के साथ ही वे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी कर सकती हैं.

अनुष्का शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम अनुष्का शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

बॉलीवुड से लंबे ब्रेक के बाद अनुष्का शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं. अनुष्का साफ कह चुकी हैं वे अब अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूजी हुई हैं और माना जा रहा है कि क्रिकेट और बायोपिक के कॉम्बिनेशन के साथ ही अनुष्का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी कर सकती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में बायोपिक्स बॉलीवुड के फेवरेट जॉनर के तौर पर उभर कर आया है. पीएम मोदी से लेकर फोगट परिवार तक, हर तरह के किरदारों पर बॉलीवुड डायरेक्टर्स ने बायोपिक बनाने की कोशिश की है और इनमें से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस ने ब्लॉकबस्टर कमाई भी की है. इसके अलावा क्रिकेट पर बेस्ड फिल्मों को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त रुझान रहा है.

बॉलीवुड में बढ़ा क्रिकेट मूवीज का चलन

रणवीर सिंह और उनकी टीम की 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप की यात्रा को लेकर अभी से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है और शाहिद कपूर भी कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद क्रिकेट प्लेयर की कहानी पर आधारित फिल्म में ही काम कर रहे हैं, ऐसे में अनुष्का की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्साह होना लाजिमी है. खास बात ये है कि इससे पहले बॉलीवुड की किसी मेनस्ट्रीम स्टार ने एक महिला क्रिकेटर की कहानी पर आधारित फिल्म में काम नहीं किया है. अनुष्का के फैंस इस फिल्म में उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

खास बात ये है कि आमिर खान की तरह ही अनुष्का शर्मा भी पिछले कुछ समय से एक बार में एक फिल्म पर ही ध्यान दे रही हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए भी अनुष्का भी फोक्स्ड अप्रोच अपना सकती हैं. फैंस को उम्मीद है कि इसके चलते उन्हें एक रियलिस्टक और मनोरंजक फिल्म देखने को मिलेगी. माना जा रहा है कि अपने पति विराट की तरह ही अनुष्का भी फिल्म के कैरेक्टर के लिए कड़ी ट्रेनिंग करेंगी और दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.

गौरतलब है कि अनुष्का की पिछली फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद शाहरुख और अनुष्का ब्रेक पर चले गए थे. अनुष्का ने इस दौरान अपने पति विराट कोहली के साथ कुछ ट्रिप्स किए हैं और वे अपने फोटोशूट्स में भी बिजी रहती हैं. अनुष्का अपने हर प्रोजेक्ट को अब काफी सोच समझकर चुन रही हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही अनुष्का की इस फिल्म को दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement