Advertisement

कश्मीर मुद्दे के बिना भारत से बातचीत निरर्थक : नवाज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के बिना भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली कोई भी बातचीत निरर्थक होगी. नवाज का यह बयान दो दिन पहले दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद आया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के बिना भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली कोई भी बातचीत निरर्थक होगी. नवाज का यह बयान दो दिन पहले दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद आया है. नवाज ने सोमवार को इस्लामाबाद में कैबिनेट की एक बैठक में ये बयान दिया.

Advertisement

'रेडियो पाकिस्तान' के अनुसार, नवाज ने कहा कि कश्मीरी नेता इस मुद्दे के एक महत्वपूर्ण पक्ष हैं. उनकी राय जाने बगैर और उनसे परामर्श किए बगैर उनके भविष्य के बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता.

नवाज ने यह टिप्पणी तब की है, जब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भारत के साथ बातचीत में आए गतिरोध के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के बीच प्रस्तावित रही एनएसए स्तर की वार्ता से पूर्व 23 अगस्त को कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को अजीज से मिलने के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने हुर्रियत नेताओं से अजीज की प्रस्तावित मुलाकात पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement