Advertisement

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया बातचीत तोड़ने के हालात बनाने का आरोप, फिर अलापा कश्मीर राग

भारत-पाक NSA स्तर की वार्ता से एक दिन पहले पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सरताज अजीज ने कश्मीर को दोनों मुल्कों के बीच सबसे अहम मसला बताया.

Sushma Swaraj Sushma Swaraj
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

भारत-पाक NSA स्तर की वार्ता से एक दिन पहले पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सरताज अजीज ने कश्मीर को दोनों मुल्कों के बीच सबसे अहम मसला बताया. उन्होंने शब्बीर शाह की गिरफ्तारी पर भी अफसोस जताया. अजीज ने शनिवार दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पाकिस्तान में दखल देती है. वह इसके खिलाफ जोडियर भी सौंपने वाले हैं.

Advertisement

हुर्रियत से मुलाकात मामूली बात
अजीज ने अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मुलाकात को मामूली बात बताया. कहा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सोचना चाहिए कि क्या इतनी सी मामूली बात पर वार्ता रद्द कर देनी चाहिए. ऐसा होता है तो यह बेहद अफसोसनाक होगा.

हमारे खिलाफ 3 डोजियर तैयार किए
अजीज ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान में रॉ के दखल पर तीन डोजियर तैयार किए हैं। 23-24 अगस्त को होने वाली बैठक में इन्हें साथ ले जा रहे हैं. यदि अब वार्ता रद्द होने से ये दस्तावेज नहीं सौंप सके तो अगले महीने न्यूयॉर्क में उन्हें सौंपेंगे.

'मोदी अपनी शर्तों पर रिश्ते चाहते हैं'
अजीज ने कहा कि बातचीत से ज्यादा उम्मीद न रखें. इससे मसलों को सुलझाने के लिए का मैकेनिज्म बनाने में मदद मिलेगी. PM मोदी अपनी शर्तों पर पाकिस्तान से रिश्ते सामान्य करना चाहते हैं. जब तक कश्मीर का मुद्दा शामिल न हो भारत से कोई गंभीर बातचीत मुमकिन नहीं है.

Advertisement

अजीज की 5 बड़ी बातें
1. भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है और दुनिया इस बात को जानती है.
2. 'के' (कश्मीर) वर्ड उफा में बनी सहमति का हिस्सा था, हम इससे नहीं हटे हैं. PM मोदी इस पर सहमत रहें.
3. कश्मीर का एजेंडा सिर्फ सेना आगे नहीं बढ़ा रही, हकीकत ये है कि पूरा PAK इसके समर्थन में है.
4. भारत हुर्रियत नेताओं से मुलाकात जैसे कमजोर आधार पर बार-बार वार्ता रद्द करता रहा है.
5. मैं बिना किसी पूर्व शर्त के भारत के साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली जाने को तैयार हूं

सुषमा करेंगी घोषणा
भारत-पाकिस्तान NSA स्तर की बातचीत पर शाम 4 बजे फैसला होगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बारे में आधिकारिक घोषणा करेंगी. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की यह बातचीत सोमवार-मंगलवार को होनी है.

बातचीत पर 3 पीसी
इस बातचीत को लेकर सबसे पहले पाकिस्तान में वहां के विदेश सचिव ऐजाज चौधरी ने मीडिया से बात की. फिर दोपहर डेढ़ बजे पाक NSA ने इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आखिरी पीसी शाम 4 बजे सुषमा स्वराज ने की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement