Advertisement

शब्बीर शाह की हिरासत पर उमर बोले- ये तो मोदी-मुफ्ती जुगलबंदी है

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने को उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती-मोदी जुगलबंदी बताया है.

Omar Abdullah Omar Abdullah
aajtak.in
  • ,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने को उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती-मोदी जुगलबंदी बताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ये मुफ्ती-मोदी जुगलबंदी है. पहले मैं उन्हें हिरासत में लूंगा, फिर हम मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि बातचीत न हो, वाह!!!

Mufti-Modi jugalbandi - first I'll detain them, then you detain them & together we'll make sure these talks just don't take place. Wah!!!

Advertisement
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 22, 2015

पाक NSA से मिलने आए थे शाह
शब्बीर शाह पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज से मिलने श्रीनगर से दिल्ली आए थे. इस मुलाकात के लिए बाकी अलगाववादी नेता सोमवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. भारत-पाक NSA वार्ता सोमवार को होने वाली है.

NSA स्तर की वार्ता को बताया ड्रामा

इससे पहले उमर ने भारत-पाक NSA स्तर की वार्ता पर होने वाली तीन प्रेस कॉनफ्रेंस को ड्रामा बताया था. उमर ने ट्वीट कर कहा कि दो प्रेस कॉन्फ्रेंस आगे का रास्ता तय करेंगी. ऐसी NSA वार्ता मैं पहली बार देख रहा हूं. एक और ट्वीट कर उन्होंने कहा कि यदि दोनों ही मुल्क बात करने को इतने उत्सुक हैं तो इस्लामाबाद में बात क्यों न कर ली जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement