Advertisement

दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इसके निर्देश दिए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. शाह करीब सवा बारह बजे इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे. यहां से उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया. उनके साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. शाह भारत-पाक NSA स्तर की बातचीत से पहले पाक NSA सरताज अजीज से मिलने दिल्ली आए थे.

Advertisement

वापस भेजा जा सकता है श्रीनगर
शाह को श्रीनगर वापस भेजा जा सकता है. शुक्रवार शाम ही इस मसले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.एस. ने बस्सी डीसीपी एयरपोर्ट रेंज से लंबी बातचीत की थी.

बात होगी तो केवल पाक के NSA से
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हुर्रियत से बातचीत मंजूर नहीं है. बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान सरकार के NSA से होगी और केवल आतंक पर होगी. इसका एजेंडा उफा में ही तय हो गया था. पाकिस्तान को इससे हटना नहीं चाहिए.

मीरवाइज बोले, भारत-पाक वार्ता में कश्मीर भी हिस्सा
उधर, श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक ने हुर्रियत कॉनफ्रेंस की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की सभी पार्टियों की बैठक बुलाई. मीरवाइज ने कहा कि यदि भारत सरकार पाक NSA से बात नहीं करने देती तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. दोनों मुल्कों के बीच तनाव का मुख्य कारण कश्मीर है और आतंक के मुद्दे पर भारत-पाक वार्ता में कश्मीर को भी हिस्सा बनाने की जरूरत है.

Advertisement

न J&K सरकार ने रोका, न PAK ने
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने हुर्रियत नेताओं से बात रद्द नहीं करने का फैसला किया है.  वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार भी अलगाववादियों को इस मुलाकात से नहीं रोकेगी. 

अलगाववादियों ने अहम बताई बातचीत
शब्बीर शाह ने अजीज से इस मुलाकात में होने वाली बातचीत को अहम बताया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार आतंक के मुद्दे को अहम बता रही है, लेकिन अहम मुद्दा कश्मीर है. भारत-पाक NSA स्तर की बातचीत सोमवार को होनी है. 

तो NSA स्तर की बातचीत का क्या होगा
फिलहाल भारत सरकार की ओर से सोमवार को होने वाली इस बातचीत पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. शाम चार बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. इसमें वह बातचीत पर अंतिम फैसले की आधिकारिक घोषणा करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement