Advertisement

दिल्ली हाट में 'कलाम स्मारक' का उद्घाटन

'कलाम स्मारक' एक ऐसी जगह है जहां एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन को बचपन से लेकर मिसाइल मैन बनने, और देश के राष्ट्रपति बनने तक की उपलब्धियों को तस्वीरों के जरिये प्रस्तुत किया गया है.

दिल्ली हाट में किया गया स्मारक का उद्घाटन दिल्ली हाट में किया गया स्मारक का उद्घाटन
प्रियंका झा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

दिल्ली सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ी तमाम चीजों को इकट्ठा कर एक संग्रहालय तैयार किया है. इसे 'कलाम स्मारक' का नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली हाट में 'कलाम स्मारक' का उद्घटान किया.

'कलाम स्मारक' एक ऐसी जगह है जहां एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन को बचपन से लेकर मिसाइल मैन बनने, और देश के राष्ट्रपति बनने तक की उपलब्धियों को तस्वीरों के जरिये प्रस्तुत किया गया है. इसके अलावा कलाम साहब की किताबें, उनकी लिखी बातें, उनके कपड़े, बाल संवारने वाली कंघी, टीशर्ट, चश्मे के अलावा उनके तमाम संदेश को बेहद ही सुंदर तरीके से संग्रहालय में जगह दी गई है.

Advertisement

उद्घाटन के वक्त परिवार भी था मौजूद
दिल्ली हाट के गेट नंबर 2 के नजदीक एपीजे अब्दुल कलाम का संग्रहालय तैयार किया गया है. उद्घाटन के दौरान एपीजे अब्दुल कलाम का परिवार भी मौजूद रहा. साथ ही दिल्ली में संग्रहालय खोलने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने वाली संस्था को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सम्मानित किया.

केजरीवाल बोले- आने वाली पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आने वाले पीढ़ी को कलाम साहब से प्रेरणा मिलेगी. डॉक्टर कलाम एक आम आदमी के राष्ट्रपति थे. एक ईमेल पर उनसे मिलने का वक्त मिल जाता था. एपीजे कलाम हमेशा कहते थे कि वो वैज्ञानिक या राष्ट्रपति नहीं बल्कि अध्यापक के तौर पे पहचाने जाएं'.

कलाम सर की दिल्ली में हो गई वापसी
दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि 'कलाम सर की दिल्ली में वापसी हमेशा के लिए हो गई है. उनसे जुड़ी जो भी चीज मिलेगी वो संग्रहालय में जोड़ी जाएगी. यह स्मारक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक निःशुल्क एंट्री के साथ खुला रहेगा'. कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि 'आने वाले दिनों में 3D होलोग्राम की तकनीक लाने का प्लान बना रहे हैं ताकि लोग कलाम साहब के विचारों को लाइव सुन सकें.'

Advertisement

फिलहाल 'कलाम स्मारक' में एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के सफर को संजोया गया है. सरकार का कहना है कि 'कलाम स्मारक' को रिसर्च सेंटर बनाने के लिए सुझाव मिला है ताकि उनके सुझाव पर रिसर्च हो सके, जिस पर सरकार आने वाले दिनों में विचार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement