Advertisement

यूपी में मोदी की बीजेपी से हाथ मिली सकती हैं अपना दल की अनुप्रिया पटेल

बीजेपी और अपना दल में फूलपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ की सीटें अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के फेर में फंस गई हैं. बीजेपी में चर्चा है कि अपना दल को लेकर अगले 24 घंटे में पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है. तीनों सीटों पर अब तक प्रत्याशियों के ऐलान न होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है.

Anupriya Patel Anupriya Patel
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बीजेपी और अपना दल में फूलपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ की सीटें अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के फेर में फंस गई हैं. बीजेपी में चर्चा है कि अपना दल को लेकर अगले 24 घंटे में पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है. तीनों सीटों पर अब तक प्रत्याशियों के ऐलान न होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है.

Advertisement

कौन हैं अनुप्रिया पटेल, जानने के लिए क्लिक करें

बताया जा रहा है कि इनमें से दो सीटें अनुप्रिया को दी जा सकती हैं. उधर, अनुप्रिया के साथ समझौते की काफी आगे बढ़ गई बातचीत को लेकर तीनों सीटों से दावेदारी जता रहे बीजेपी नेताओं में खलबली मची हुई है. अब सबकी निगाहें बुधवार को घोषित होने वाले प्रत्याशियों के नामों पर टिक गई है. अनुप्रिया पटेल को बीजेपी में शामिल कराने को लेकर पिछले महीनेभर से चर्चा छिड़ी है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. अनुप्रिया के कारण ही पार्टी ने फूलपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया.

माना जाता है कि तीनों सीटों पर पटेल मतदाताओं की अच्छी संख्या है. संख्या बल के कारण ही पटेल मतदाता तीनों सीटों पर किसी भी प्रत्याशी का भाग्य बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं. पिछले चुनावों में मिले मतों के कारण इन्हीं सीटों पर अपना दल को मजबूत भी माना जाता है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि परिसीमन के बाद बनी परिस्थितियों के आधार पर फूलपुर सीट को बीजेपी के लिए मुफीद माना जा रहा है. सो, इस सीट को लेकर पार्टी बेहद गंभीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement