Advertisement

iPhone के ये पुराने मॉडल हुए बंद, 16जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट भी बंद

iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च के बाद एप्पल ने भारत की अपनी आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5S को हटा लिया है.

iPhone 6, iPhone 6 Plus iPhone 6, iPhone 6 Plus
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

एप्पल के नए आईफोन के लॉन्च के साथ ही लोगों को ये उम्मीद बंधती है कि पुराने आईफोन की कीमतें कुछ कम होंगी और उनकी बात बन जाएगी. लेकिन उन यूजर्स के लिए इस बार निराश करने वाली खबर है. कंपनी ने iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च के बाद भारत की अपनी आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5S को हटा लिया है.

Advertisement

यानी अब भारत में लोगों के पास आईफोन खरीदने के लिमिटेड ऑप्शन बचे हैं. या तो 60,000 रुपये का iPhone7 खरीदें या फिर भारी भरकम कीमत में iPhone 7 Plus . इसके अलावा दो ऑप्शन और भी हैं इनमें iPhone 6S, 6S Plus और iPhone SE शामिल हैं.

हालांकि अभी भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट और थर्ड पार्टी रिटेलर्स के पास अभी भी ये स्मार्टफोन मिल रहे हैं. ये कब तक मिलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है, न तो कंपनी ने इसपर कोई जानकारी दी है.

गौरतलब है कि इस बार कंपनी ने दोनों आईफोन के 16GB वैरिएंट लॉन्च नहीं किए हैं. इतना ही नहीं कंपनी पुराने आईफोन से भी 16GB वैरिएंट खत्म करने की तैयारी में है.

पुराने iPhone के भी 16GB वैरिएंट हुए बंद
आपके लिए एक खबर और है, टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने पुराने iPhone के वैरिएंट्स के स्टोरेज को भी अपग्रेड करने का फैसला किया है. यानी iPhone 6S और iPhone 6S Plus अब 16GB और 64GB के बजाए 32GB और 128GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

Advertisement

खास बात यह है कि iPhone SE पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह अभी भी 16GB और 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट में उपलब्ध होगा. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि iPhone7 और iPhone7 Plus तीन 32GB, 128GB और 256GB वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.

ज्यादा मेमोरी देने का दबाव
कंपनी के इस फैसले से ऐसा लगता है कि आईफोन में मेमोरी कार्ड सपोर्ट न देना एप्पल को भारी पड़ रहा है. दूसरे स्मार्टफोन्स की इंटरनल मेमोरी तो ज्यादा होती ही हैं साथ ही 1TB का सपोर्ट भी दिया जाता है. ऐसे में स्टोरेज कम होने की समस्या आईफोन यूजर्स के साथ हमेशा बनी रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement