Advertisement

Apple ने लॉन्‍च किया 4 इंच का iPhone SE, भारत में कीमत होगी 39 हजार

सोमवार को एप्पल के लॉन्च इवेंट पर कंपनी ने 4 इंच का सस्ता iPhone SE लॉन्च कर दिया. इस फोन को भारतीय और चीन के बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है क्योंकि इन दो देशों में आईफोन के शौकीनों की कमी नहीं है.

iPhone SE iPhone SE
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठि‍त कंपनी Apple नए iPhone SE की घोषणा कर दी है. सोमवार कंपनी इसके साथ ही नए 9.7 इंच के iPad Pro की भी घोषणा की. बताया जा रहा है कि भारत में  iPhone SE के 16जीबी मॉडल की कीमत 39 हजार रुपये होगी.

पढ़ें: ये हैं Apple की हड़बड़ाहट की वजहें

नए आईफोन में A9 प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा. ज‍बकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ रेटिना स्क्रीन फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी ने आईफोन SE के 16जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 500 रुपये) रखी है.

Advertisement

कंपनी यह फोन 31 मार्च से बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी, जबकि भारतीय बाजार में यह शुरुआती अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लगभग इसी समय आईपैड प्रो भी हिंदुस्तान में बिक्री के लिए आएगा.

iPhone SE के फीचर्स-
डिस्प्ले- 4 इंच (1136x640 pixels)
हार्डवेयर- A9 चिप, डुअल कोर 1.85 GHz प्रोसेसर
ग्राफिक- PowerVR GT7600 सिक्स कोर
कैमरा- 12MP (रीयर), 5MP (फ्रंट), रेटिना फ्लैश, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
कीमत- $399 (16GB), $499 (64GB)

iPad Pro के फीचर्स-
डिस्प्ले- 9.7 इंच (2048 x 2732 pixels)
हार्डवेयर- A9X चिप, डुअल कोर प्रोसेसर, 4GB RAM
कैमरा- 12MP (रीयर), 5MP (फ्रंट), रेटिना स्क्रीन फ्लैश, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
कीमत- $399 (16GB), $499 (64GB)

बदल सकता है बाजार का ट्रेंड
एप्पल का यह आईफोन इस मायने में भी खास है कि जहां एक ओर दुनिया की हर कंपनी यूजर्स के लिए बड़ा और बेहतर की तर्ज पर 6 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले फोन ऑप्शन दे रही है, वहीं नया आईफोन 4 इंच के डिस्पले साइज का है. दिलचस्प बात यह भी है कि कंपनी ने यह फोन और भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है.

Advertisement

पढ़ें Apple Event में कब क्या हुआ-

11:27PM एप्पल ने iPad Pro के 32GB संस्करण की शुरुआती कीमत 599 डॉलर (39821.79 रुपये) रखी है. 128GB संस्करण की कीमत 799 डॉलर (53116.28 रुपये) है. पहली बार किसी iOS डिवाइस के लिए 256GB का मॉडल भी लॉन्च किया गया. इसकी  कीमत 899 डॉलर (59764.13 रुपये) रखी गई है.

11:27PM Apple आईपैड प्रो में भी iPhone SE जैसा 12 मेगापिक्सल का कैमरा इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी रेटिना स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

11:23PM Apple ने नए iPad Pro के लिए स्मार्ट कीबोर्ड की घोषणा की है, जो कि छोटा है और Apple पेंसिल को भी सपोर्ट करता है.

11:21PM Apple ने 9.7 इंच का आईपैड प्रो टैबलेट लॉन्च किया. यह iPad Air 2 से 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है. इसमें प्रो ऑडियो सिस्टम है और चार स्पीकर लगे हुए हैं.

11:10PM Apple iPhone SE का 16GB संस्करण 399 डॉलर यानी 26565.42 रुपये का है. अमेरिका में यह आईफोन 31 मार्च से मिलेगा और इसके बाद मई में 110 देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा.

11:03PM iPhone SE की घोषणा के साथ ही टिम कुक ने कहा कि हम आईफोन की फैमिली में नए सदस्य का स्वागत करते हैं.

Advertisement

10:40PM Apple ने बताया कि अब उसके हर ऑपरेशन का 93 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी पर निर्भर है.

10:39PM टिम कुक ने कहा, 'हमने आपके लिए iPhone बनाया है, अपने कस्टमर्स के लिए बनाया है क्योंकि हमें पता है कि यह बहुत निजी डिवाइस है. हमने इसे अपने ग्राहकों और देश के लिए बनाया है. इसका असर हम सब पर पड़ेगा और हम इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकतें.'

10:35PM टिम कुक प्राइवेसी और FBI के खिलाफ केस की बात कर रहे हैं.

10:32PM दुनिया में 1 अरब से ज्यादा लोग Apple के एक्टिव यूजर्स हैं.

10:31PM स्टेज पर टिम कुक ने कहा कि 1 अप्रैल को Apple 40वां जन्मदिन मनाया जाएगा.

10:30PM एप्पल इवेंट की शुरुआत में दिखाया गया वीडियो '40 इयर्स इन 40 सेकंड्स'.

10:27PM थोड़ी देर में शुरू होगा प्रजेंटेशन, सभी को फोन साइलेंट करने को कहा गया.

10:20PM एप्पल का लाइव स्ट्रीम शुरू हो गया.

10:00PM 9.7 इंच स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च हो सकता है iPad Pro

09:58PM थोड़ी देर में शुरू होने वाला है एप्पल का इवेंट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement