Advertisement

स्मार्टफोन्स की डिमांड कम, Apple को हुआ 60 अरब डॉलर का घाटा

ऐपल का मार्केट कैप पिछले दिनों में 60 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो चुका है, क्योंकि ऐपल के सबसे बड़े सप्लायर ताइवान सेमीकंडक्टर ने अपनी कमाई के अनुमान में कहा कि दूसरी तिमाही में राजस्व प्रभावित होगा, क्योंकि 'मोबाइल क्षेत्र की मांग कमजोर' रहेगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

ऐपल का मार्केट कैप पिछले दिनों में 60 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो चुका है, क्योंकि ऐपल के सबसे बड़े सप्लायर ताइवान सेमीकंडक्टर ने अपनी कमाई के अनुमान में कहा कि दूसरी तिमाही में राजस्व प्रभावित होगा, क्योंकि 'मोबाइल क्षेत्र की मांग कमजोर' रहेगी.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के शेयरों में गुरुवार और शुक्रवार को करीब सात फीसदी गिरावट आ चुकी है, क्योंकि इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट की खबरें सामने आई थीं.  

Advertisement

ऐपल के अलावा कई अन्य वैश्विक चिप निर्माताओं का बाजार मूल्य भी गिरता जा रहा है, जिसमें एनालॉग डिवाइसेज, डॉयलॉग सेमीकंडक्टर, क्वॉलकॉम और कोर्वो शामिल हैं.  

साल 2009 के बाद पहली बार चीन में पिछले साल स्मार्टफोन की बिक्री घटी, जबकि साल 2017 की चौथी तिमाही में साल 2004 के बाद से वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री घटी है.  

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया कि, कंपनी को एक और झटका लगा है. कंपनी को भविष्य में आईफोन बनाने के लिए LG डिस्प्ले के ओएलइडी स्क्रीन्स को प्राप्त करने में निर्माण संबंधी समस्याओं के कारण परेशानी हो रही है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement